Bigg Boss 17: बाबू भैया ने रखी घर छोड़ने की ख्वाहिश, क्या बिग बॉस सुनेंगे गुजारिश?

Published : Nov 14, 2023, 05:19 PM IST
anurag dobhal leave bigg boss 17

सार

Bigg Boss 17. सलमान खान के शो बिग बॉस 17 से आए दिन कुछ न कुछ नई जानकारियां सुनने को मिलती ही है। इसी बीच एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि घर में हंगामा मचाने वाले बाबू भैया यानी अनुराग डोभाल बिग बॉस छोड़ने की बात कह रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में पिछले कुछ दिनों से बहुत कुछ देखने को मिल रहा है। हाल ही में बाबू भैया यानी अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) ने घर के अंदर जबरदस्त हंगामा किया था। उन्होंने अरुण श्रीकांत माशेट्टी (Arun Srikanth Mashetty) के साथ जमकर झगड़ा किया और किचन में तोड़फोड़ की थी। इसके बाद गुस्साए बिग बॉस से किचन ही बंद कर दिया था। अब एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अनुराग बिग बॉस के सामने घर छोड़ने की बात कह रहे हैं। क्या बिग बॉस उनकी ख्वाहिश पूरी कर पाएंगे, ये रात के एपिसोड में देखने को मिलेगा।

 

 

बिग बॉस छोड़ना चाहते है अनुराग डोभाल

बिग बॉस 17 के न्यू प्रोमो में देखा जा सकता है कि अनुराग डोभाल कन्फेशन रूम में बैठे और अपनी बात कह रहे हैं। प्रोमो में उन्हें कहते सुना जा सकता है- मैं अपनी फैमिली इन्वॉल्व नहीं कर सकता। आई वॉलंटरी एग्जिटिंग द शो। फिर वो कहते हैं- मैं बिग बॉस इस प्लेटफॉर्म पर आया था कि मुझे जितने भी लोग देखेंगे ना मुझे उनके सामने खुद को रिप्रेजेंट करना है। मैं अपनी एक्सपेक्टेशन 100 परसेंट परफॉर्म कर रहा हूं। जो भी कॉन्टेक्ट में चीजे बोली जा रही हैं ना बिग बॉस वो बस गेम के परपेक्टिव में मुझे बोली जा रही है। ये सब चीजें चलती रहेंगी बिग बॉस तो मैं यहां पर बहुत परेशान हो चुका हूं। फिर बिग बॉस पूछते है- घर छोड़ना चाहते हैं। अनुराग जवाब देते हैं- जी बिग बॉस। ये सुनते ही बाकी सभी प्रतिभागी चौंक जाते हैं। फिर बिग बॉस कहते हैं- आप अपनी इच्छा से घर छोड़ना चाहेंगे ना। अनुराग कहते- अगर यही चीजें चलती रही तो मैं सर्वाइव नहीं कर पाऊंगा। क्या बिग बॉस अनुराग की ख्वाहिश पूरी कर पाएंगे, ये तो पूरा एपिसोड देखकर ही क्लियर हो पाएगा।

Bigg Boss 17 में नॉमिनेशन टास्क

बता दें कि बिग बॉस 17 के चार हफ्ते बीत गए हैं। शो में जल्द ही पांचवें हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क होने वाला है। दिवाली के कारण बीते हफ्ते एविक्शन नहीं हुआ था। इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स का नॉमिनेशन करके उन्हें घर से बाहर निकाला जाएगा। शो में इन दिनों नाविद सोल,समर्थ जुरेल, रिंकू धवन, सना सईद खान, जिग्ना वोरा, सनी आर्या का गेम सबसे बेकार चल रहा है। कहा जा रहा है कि इस हफ्ते इनमें से कोई एक कंटेस्टेंट बेघर हो सकता है। एक रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स नील भट्ट को भी एलिमिनेट करने के मूड में है क्योंकि वह शो में काफी ज्यादा फीस ले रहे हैं, लेकिन घर में उनकी कोई खास एक्टिविटी नजर आ नहीं रही है।

ये भी पढ़ें...

करीना कपूर की हॉटनेस ने लगाई आग, कातिलाना अदाएं दिखा बढ़ाया तापमान, PHOTOS

क्या राम के रोल ने बिगाड़ा अरुण गोविल का पूरा खेल, खुलासा कर चौंकाया

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप