16 में शादी, 17 में बनी जुड़वा बेटों की मां, कौन है Jhalak Dikhhla Jaa 11 में नजर आने वाली ये हसीना

Jhalak Dikhhla Jaa 11. टीवी का सबसे पॉपुलर डांसिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 हाल ही में शुरू हुआ है। इस बार शो में 12 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इन्हीं में से एक टीवी की कोमोलिका के नाम से फेमस उर्वशी ढोलकिया, जिनके बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का सबसे फेमस डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa 11) का 11वां सीजन शुरू हो चुका है। इस बार के सीजन में करीब 12 कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहे हैं। इन्हीं में एक हैं टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया, जिन्हें लोग कोमोलिका के नाम से भी जानते हैं। 45 साल को उर्वशी ने वैसे तो कई शोज में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की से मिली। इस शो में उन्होंने कोमोलिका का निगेटिव रोल प्ले किया था। आज आपको उर्वशी की जिंदगी से जुड़ी ऐसी बातें बताने जा रहे है, जिनके बारे में शायद कम ही लोग जानते हैं।

16 साल की उम्र उर्वशी ढोलकिया ने की थी शादी

Latest Videos

आपको जानकर हैरानी होगी कि उर्वशी ढोलकिया ने महज 16 साल की उम्र में शादी की थी और 17 साल में वह जुड़वां बेटे की मां बन गईं थीं। हालांकि, कुछ ही सालों में वह पति से अलग हो गईं और सिंगल मदर बनकर अपने बेटे क्षितिज और सागर को पाला। आज उनके बेटे 27 साल के हो गए हैं। उनके दोनों बेटे बेहद हैंडसम और डैशिंग है।

उर्वशी ढोलकिया बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट

उर्वशी ढोलकिया ने महज 6 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने एक विज्ञापन में काम किया था। इसके बाद दूरदर्शन के धारावाहिक श्रीकांत में राजलक्ष्मी का रोल प्ले किया था। वे दूरदर्शन के धारावाहिक देख भाई देख में भी नजर आईं।

2000 उर्वशी ढोकलिया का गोल्डन पीरियड

2000 का दशक उर्वशी ढोलकिया के लिए गोल्डन पीरियड रहा। उस वक्त तक वे सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में टॉप पर थी। उन्होंने एकता कपूर के शो घर एक मंदिर, कभी सौतन कभी सहेली, कसौटी जिंदगी की, कहीं तो होगा में अपनी शानदार अदाकारी पेश की। उन्हें अपने अलग-अलग किरदारों के लिए कई अवॉर्ड्स भी मिले। इनमें से एक कसौटी जिंदगी की (2001-2008) था, जो उस समय सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो में से एक था, जिसमें उनके किरदार कोमोलिका के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है।

बिग बॉस 6 की विनर रही उर्वशी ढोलकिया

उर्वशी ढोलकिया, सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 6 की प्रतिभागी रही। बता दें कि इस शो की वह विनर रही थी। उन्हें प्राइज मनी के तौर पर 50 लाख रुपए मिले थे। वहीं, बिग बॉस 8 में उर्वशी बतौर गेस्ट शामिल हुईं थीं। वैसे, टीवी के अलावा उन्होंने फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने कब तक चुप रहूंगी, इज्जत और बाबूल जैसी फिल्मों में काम किया।

ये भी पढ़ें…

Anupama Twist : क्या मालती देवी की सबसे बड़ी साजिश लाएगी अनुज-अनुपमा की जिंदगी में तूफान?

तेरी हेकड़ी निकाल दूंगा..बाबू भैया ने दी इनको धमकी तो बिग बॉस ने गुस्से में सबको दे डाली तगड़ी सजा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा