Anupama Twist : क्या मालती देवी की सबसे बड़ी साजिश लाएगी अनुज-अनुपमा की जिंदगी में तूफान?

Published : Nov 13, 2023, 05:39 PM IST
TV Show Anupama Upcoming Twist

सार

TV Show Anupama Upcoming Twist. टीवी को मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा इन दिनों घर-घर में फेमस है। शो में दिखाए जा रहे नए ट्विस्ट और टर्न देखने के लिए दर्शक हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। अब एक और नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रूपाली गांगुली (Rupali Ranguly) का मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों काफी धमाकेदार ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर-घर में पसंद किए जा रहे है इस शो में रूपाली, अनुपमा का लीड रोल प्ले कर रही हैं। अब शो में कुछ नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाले हैं। बता दें कि अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मालती देवी, अनुपमा से उसका हक लेना चाहती है। इतना ही नहीं वह अनुपमा और अनुज को एक-दूसरे से अलग भी करना चाहती है। इस काम को अंजाम देने के लिए उन्होंने अपनी चाले चलना शुरू भी कर दी है। बता दें कि मालती देवी दोनों के बीच दूरियां पैदा करने के लिए बड़ी साजिश रचने की प्लानिंग भी कर चुकी है। इसके साथ ही अब वह छोटी अनु को भी अनुपमा के खिलाफ भड़काएंगी।

अनुपमा करेगी बा-बापूजी की मदद

बीते एपिसोड में हमें देखने को मिला था कि अनुपमा दिवाली की मिठाई लेकर शाह हाउस पहुंचती है। वहां उसे पता चलता है कि बा-बापूजी ने दिवाली की मिठाइयों के ऑर्डर लिए हैं। आज यानी सोमवार के एपिसोड की शुरुआत यहीं से होगी। नए एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा बा-बापूजी की मदद करेगी और वह मिठाइयां बनाएगी। जब मिठाइयां तैयार होगी तो बा-बापूजी इन्हें डिब्बों में पैक करेंगे और काव्या भी उनकी हेल्प करेगी। इसके बाद अनुपमा मिठाई के डिब्बों की डिलीवरी करने का जिम्मा उठाएगी है और घर से निकल जाएगी।

बा-बाबूजी को देख वनराज इमोशन

वनराज, बा-बाबूजी को मिठाई बनाकर कमाई करता देख काफी दुखी होंगे। इतना सब देखकर वह इमोशनल होकर काव्या से बात करेगा। काव्या भी घर की मदद करने के लिए हर हाल में तैयार हो जाएगी। आपको बता दें कि अनुपमा के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। मालती देवी की साजिश में क्या वाकई अनुपमा-अनुज फंस जाएंगे या फिर वे खेल का पर्दाफाश कर देंगे। बता दें कि शो काफी मजेदार होने वाला है।

ये भी पढ़ें...

तेरी हेकड़ी निकाल दूंगा..बाबू भैया ने दी इनको धमकी तो बिग बॉस ने गुस्से में सबको दे डाली तगड़ी सजा

'भूल जा कि हम शादीशुदा हैं..' BIGG BOSS 17 में अंकिता लोखंडे ने पति विक्की जैन से क्यों कहीं ऐसी बातें?

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप