
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का पॉपुलर रियालिटी शो 'बिग बॉस 17' का अपकमिंग एपिसोड काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। दरअसल शो के मेकर्स ने इसका प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन को खरी खोटी सुनाती हुई नजर आ रही हैं। आपको बता दें अंकिता के पति विक्की जैन एक बिजनेसमैन हैं। हालांकि, घर में एंट्री करते ही यह जोड़ी अपने झगड़ों की वजह से सुर्खियां बटोरने लगी है।
अंकिता ने लगाई विक्की जैन की क्लास
प्रोमो वीडियो में दिखाया जा रहा है कि बिग बॉस कह रहे हैं, 'आपके सामने कहानी का नया ट्विस्ट।' इसके बाद ही पता चलता है कि मोहल्ले में तबादला हो गया है। बिग बॉस घरवालों को एक मैसेज भेजते हैं, जिसमें लिखा होता है, 'विक्की भैया को दिमाग के मकान में न भेजता तो और भला मैं क्या करता।' इसके बाद बिग बॉस अंकिता से कहते हैं, 'क्यूं आपका मुंह इतना उतरा हुआ है, जिसके लिए मुंह इतना उतरा हुआ है, वो तो वहां पर नाच रहा है। बहुत ज्यादा खुश है।' फिर इसके बाद जब विक्की जैन, अंकिता को मनाने जाते हैं तो वो कहती हैं, ‘मत करो। मैं लात मार दूंगी। चला जा यहां से। तू सच में सेलफिश और बेवकूफ है। मेरी किस्मत खराब हो गई सच में तेरे साथ रहकर। भूल जा कि हम शादीशुदा हैं। आज से तू अलग, मैं अलग। तू सही था हमेशा से। एकदम शातिर। तूने मुझे यूज़ किया है। प्लीज आप जाइए यहां से।’
जानिए कैसे रहे नेटिजन्स के रिएक्शन
अब इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि अंकिता ने सबके सामने विक्की का अपमान किया है। जहां एक ने लिखा, 'मुझे अंकिता के लिए बुरा लग रहा है, अंकिता बेस्ट की हकदार हैं।' दूसरे ने लिखा, 'लग रहा है कि अंकिता लोखंड़े तलाक लेकर ही शो से बाहर जाएंगी।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'अंकिता को विक्की से ऐसे बात नहीं करना चाहिए था। विक्की और अंकिता में कोई अंतर नहीं है। दोनों एक जैसे बदतमीजी करते हैं।'
और पढ़ें..
PHOTOS: राम चरण ने परिवार के साथ तो नई नवेली दुल्हन लावण्या ने सास-ससुर संग मनाई दिवाली
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।