Bigg Boss 17 में सलमान खान ने लगाई ऐश्वर्या शर्मा की क्लास, गुस्से में जमकर चिल्लाते आए नजर

बिग बॉस 17 के मेकर्स ने शो के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान ऐश्वर्या शर्मा की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 के मेकर्स ने शो के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो वीडियो में शो के घर में दिवाली सेलिब्रेट होगी। सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी शो में 'टाइगर 3' का प्रमोशन करती हुई नजर आएंगी। इसके साथ ही सलमान सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाएंगे। वहीं वो ऐश्वर्या शर्मा को अपने पति नील भट्ट के साथ बदतमीजी से पेश आने के लिए भी खरी खोटी सुनाते हैं।

सलमान खान ने ऐसे लगाई ऐश्वर्या शर्मा की क्लास

Latest Videos

दरअसल बिग बॉस 17 के घर में पिछले कुछ दिनों से ऐश्वर्या शर्मा अपने पति नील भट्ट के साथ गंदी तरीके से पेश आती हैं। हालांकि, झगड़े के बाद नील उन्हें कुछ नहीं कहते हैं। वहीं पिछले हफ्ते ऐश्वर्या की विक्की जैन और अंकिता लोखंडे से लड़ाई हुई। इस दौरान जब भी नील भट्ट ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन्होंने उन्हें ही सुना दिया। ऐसे में सलमान खान ने वीकेंड का वार में ऐश्वर्या से कहते हैं कि जिस तरह आप नील पर चिल्लाती हैं वो ठीक नहीं है। इसके बाद वो हैं कि आप दोनों का रिश्ता एक टॉक्सिक रिश्ता बनने जा रहा है। बिग बॉस के मेकर्स ने इस प्रोमो को शेयर कर लिखा, ‘ऐश्वर्या का नील की तरफ बर्ताव देखकर सलमान ने दी उन्हें वॉर्निंग।’

 

यूजर्स कर रहे तरह-तरह से रिएक्ट

अब इस प्रोमो वीडियो पर लोग तरह-तरह से रिेएक्ट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'ऐश्वर्या को देखो वह हैरान लग रही है, मुझे लगता है कि ऐसे बात करना उसका स्वभाव है, क्योंकि इस महिला को नहीं लगता कि जिस तरह से वो नील से बात करती है उसमें कुछ भी गलत है।' दूसरे ने लिखा, 'बहुत अच्छा.. इसकी जरूरत थी.. ऐश्वर्या नेशनल टीवी पर अपने पति का कुछ ज्यादा ही अपमान कर रही थीं।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'बहुत बढ़िया सलमान सर वो इसकी हकदार हैं।'

और पढ़ें..

परिणीति चोपड़ा ने इस अंदाज में सेलिब्रेट किया पति राघव चड्ढा का बर्थडे, देखें PHOTOS

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh