
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का पॉपुलर रियालिटी शो 'बिग बॉस 17' का अपकमिंग एपिसोड काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। दरअसल शो के मेकर्स ने हाल ही में इसका प्रोमो शेयर किया है, जिसमें घर में अंकिता लोखंडे और मन्नारा के बीच बहस देखने को मिल रही है। वही दूसरी ओर अनुराग डोभाल के कारण सनी आर्या और समर्थ जुरेल के बीच भी खूब लड़ाई हो रही है, जिससे घर का माहोल काफी खराब हो गया है।
अंकिता ने मन्नारा को सुनाई खरी खोटी
इस प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि अंकिता, मन्नारा और कुछ लोगों के सामने कहती हैं, 'मन्नारा की बातों में मत आना, वो किसी भी लड़की के बारे में कुछ भी बोल सकती है। आज वो उसकी साइड होगी तो अच्छा बोलेगी, इधर होगी तो कुछ भी बोलेगी। वो भरोसे के लायक नहीं है।' यह सब सुनने के बाद मन्नारा हाथ जोड़ लेती हैं और कहने लगती हैं, 'यह आप हैं। आप पहले बताएं कि आप कौन हैं।' इस पर अंकिता पलटवार करते हुए कहती हैं, 'आप खानजादी को कैरेक्टरलेस कह रही थीं। अगर कोई तुम्हारे खिलाफ जाता है मन्नारा, तुम्हारी जल जाती है।'
समर्थ ने खोली अनुराग की पोल पट्टी
दूसरी तरफ अनुराग डोभाल, समर्थ जुरेल से पूछते हैं, 'जो बात तहलका, सना और तेरे सामने हुई, वो तूने सबको कैसे बता दी?' फिर 'तहलका' कहते हैं, 'तू यहां बातें इधर-उधर करने आया है?' ये सुनकर समर्थ कहते हैं, 'अगर बात इधर उधर नहीं करनी तो बाहर जाओ न फिर।' इसके बाद दोनों के बीच जमकर लड़ाई होने लगती है और दोनों एक-दूसरे को जमकर गाली देने लगते हैं।
वहीं अब 10 नवंबर के शो में देखना खास होगा कि समर्थ ने ऐसी कौन सी बातें सबको बता दीं, जो नहीं बतानी थी। इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस तरह-तरह से रिेक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'अब आएगा मजा सबकी पोल खुलेगी। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस शो में खूब नाटक चल रहा है।'
और पढ़ें..
दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच बेबी बंप छुपाती हुई नजर आईं अनुष्का शर्मा! देेखें VIDEO
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।