'बिग बॉस 17' में समर्थ जुरेल ने खोली अनुराग डोभाल की पोल, मन्नारा पर भड़कीं अंकिता लोखंडे

Published : Nov 10, 2023, 09:27 AM IST
ankita lokhande mannara chopra fight

सार

'बिग बॉस 17' के मेकर्स ने इसका नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें घर वालों के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिल रही है। अब इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का पॉपुलर रियालिटी शो 'बिग बॉस 17' का अपकमिंग एपिसोड काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। दरअसल शो के मेकर्स ने हाल ही में इसका प्रोमो शेयर किया है, जिसमें घर में अंकिता लोखंडे और मन्नारा के बीच बहस देखने को मिल रही है। वही दूसरी ओर अनुराग डोभाल के कारण सनी आर्या और समर्थ जुरेल के बीच भी खूब लड़ाई हो रही है, जिससे घर का माहोल काफी खराब हो गया है।

अंकिता ने मन्नारा को सुनाई खरी खोटी

इस प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि अंकिता, मन्नारा और कुछ लोगों के सामने कहती हैं, 'मन्नारा की बातों में मत आना, वो किसी भी लड़की के बारे में कुछ भी बोल सकती है। आज वो उसकी साइड होगी तो अच्छा बोलेगी, इधर होगी तो कुछ भी बोलेगी। वो भरोसे के लायक नहीं है।' यह सब सुनने के बाद मन्नारा हाथ जोड़ लेती हैं और कहने लगती हैं, 'यह आप हैं। आप पहले बताएं कि आप कौन हैं।' इस पर अंकिता पलटवार करते हुए कहती हैं, 'आप खानजादी को कैरेक्टरलेस कह रही थीं। अगर कोई तुम्हारे खिलाफ जाता है मन्नारा, तुम्हारी जल जाती है।'

 

 

समर्थ ने खोली अनुराग की पोल पट्टी

दूसरी तरफ अनुराग डोभाल, समर्थ जुरेल से पूछते हैं, 'जो बात तहलका, सना और तेरे सामने हुई, वो तूने सबको कैसे बता दी?' फिर 'तहलका' कहते हैं, 'तू यहां बातें इधर-उधर करने आया है?' ये सुनकर समर्थ कहते हैं, 'अगर बात इधर उधर नहीं करनी तो बाहर जाओ न फिर।' इसके बाद दोनों के बीच जमकर लड़ाई होने लगती है और दोनों एक-दूसरे को जमकर गाली देने लगते हैं।

वहीं अब 10 नवंबर के शो में देखना खास होगा कि समर्थ ने ऐसी कौन सी बातें सबको बता दीं, जो नहीं बतानी थी। इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस तरह-तरह से रिेक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'अब आएगा मजा सबकी पोल खुलेगी। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस शो में खूब नाटक चल रहा है।'

और पढ़ें..

दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच बेबी बंप छुपाती हुई नजर आईं अनुष्का शर्मा! देेखें VIDEO

PREV

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप