'पांड्या स्टोर' एक्ट्रेस मेघा शर्मा को शो के कास्टिंग एजेंट ने किया बॉडी शेम, शो से भी निकाला

एक्ट्रेस मेघा शर्मा ने हाल ही में बताया कि एक शो के कास्टिंग एजेंट ने उनकी 10 लोगों के सामने बेइज्जती की थी। इसके घटना से वो बहुत परेशान हो गई थीं।

Anshika Shukla | Published : Nov 9, 2023 12:29 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर शो 'पांड्या स्टोर' में नजर आ रहीं एक्ट्रेस मेघा शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि एक बार वो शो में बॉडी शेमिंग का शिकार हुई थीं। वहीं इस वजह से उन्हें शो से निकाल भी दिया गया था।

10 लोगों के सामने हुई थी मेघा की बेइज्जती

मेघा शर्मा ने कहा, 'मुझे एक टीवी शो से निकाल दिया गया था, क्योंकि उनको लगता था कि मेरा वजन ज्यादा था और मैं उस रोल में फिट नहीं बैठती थी। मुझे उस रोल के लिए रिजेक्ट किए जाने से कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन कास्टिंग एजेंट ने मेरे वजन के बारे में 10 लोगों के सामने बोला, जिसका मुझे बुरा लगा था। मुझे नहीं समझ आ रहा था कि इस पर मैं कैसे रिेएक्ट करूं। मुझे यह समझने में कई हफ्ते लग गए कि शोबिज में ऐसा ही होता है, खासकर जब आपने बहुत कम काम किया हो।'

लोगों को अपना नजरिया बदलने की जरूरत है- मेघा शर्मा

मेघा शर्मा ने आगे कहा, 'मैंने उन्हें बताया कि मैं डाइटिंग करूंगी और वजन कम करके कुछ हफ्तों में वापस आ जाऊंगी, लेकिन उन्होंने मुझे टाइम देने से मना कर दिया। नतीजा, यह हुआ कि मेरे हाथ से वो रोल निकल गया। फैट शेमिंग और बॉडी शेमिंग अभी भी समाज का एक हिस्सा है। भले ही थोड़ी हेल्दी लड़की ही क्यों न हो, जैसे मैं बाहर निकलती हूं, लोग वजन पर कमेंट करने लगते हैं। मैं मोटी नहीं हूं, लेकिन मैं सहमत हूं कि मेरा वजन थोड़ा ज्यादा है। मुझे वास्तव में हैरानी होती है कि मोटे लोगों के मामले में क्या होता होगा। बॉडी शेमिंग एक टैबू है और लोगों को इसके प्रति अपना नजरिया बदलने की जरूरत है।'

शोबिज में उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं और कभी-कभी इसका असर अभिनेताओं पर पड़ता है। भूमिकाओं के लिए वजन के साथ-साथ स्किन कलर को लेकर भी दिक्कतें होती हैं। मैंने ज्यादातर देखा है कि फेयर कलर और स्लिम लड़कियों को शोज में दमदार रोल्स के लिए तवज्जो दी जाती है।

और पढ़ें..

The archies trailer Reaction: फिल्म का ट्रेलर देख छिड़ी नेपोटिज्म पर बहस, लोग बोले- जीरो टैलेंट

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Weather Update: झुलस रहा UP... अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दी जानकारी| IMD
Weather Alert: इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, मौसम को लेकर हो जाइए सावधान|IMD
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था
PM Modi LIVE: दिग्गजों के साथ सेंटर में PM मोदी की फोटो देख 140 करोड़ देशवासियों को हुआ गर्व
Yogi Adityanath LIVE: गोरखपुर के गौरव, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में पहुंचे CM।