Bigg Boss 17 Diwali Celebration. सलमान खान के बिग बॉस 17 में काफी कुछ देखने और सुनने को मिल रहा है। इसी बीच शो से जुड़ा एक न्यू प्रोमो सामने आया है, जिसमें दिवाली सेलिब्रेशन की झलक देखने को मिल रही है। दिवाली को रोशन करने कैटरीना कैफ आ रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) इन दिनों काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है। शो में प्रतिभागियों के बीच झगड़े और हाथापाई तो देखने मिल ही रही है साथ ही अब कंटेस्टेंट्स बदतमीजी की हदें भी पार कर रहे हैं। इसी बीच शो के मेकर्स ने एक न्यू प्रोमो शेयर किया है। सामने आया प्रोमो दिवाली सेलिब्रेशन से जुड़ा नजर आ रहा है। प्रोमो में सलमान खान के साथ टाइगर 3 (Tiger 3) की एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)भी दिवाली को और रोशन करने बिग बॉस के घर में आ रही हैं। इतना ही नहीं इनके साथ हर्ष लिम्बाचिया और कॉमेडिन भारती सिंह भी नजर आ रहे हैं।
Bigg Boss 17 का न्यू प्रोमो
सलमान खान के Bigg Boss 17 का जो प्रोमो सामने आया है, उसमें देख सकते हैं कि सबसे पहले सलमान की एंट्री होती है और बैकग्राउंड से आवाज आती है इस बार की दिवाली साथ मिलकर मनाएंगे। घरवालों से मिलने आएंगी कैटरीना रोशन करने दिवाली की शाम। कैटरीना को देखते ही घरवाले बेहद एक्साइटेड हो जाते हैं। इस मौके पर कैटरीना डांस करती भी नजर आईं। उन्होंने पीले रंग की ड्रेस कैरी कर रखी थी। फिर सलमान बोलते हैं- करेंगे दिवाली धमाल। और हर्ष लिम्बाचिया कहते हैं- और बहुत मचा आने वाला है। इस दौरान घरवालों को मस्ती-मजाक करते और बेहद खुश भी देखा जा सकता है। प्रोमो में नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा, मनारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे डांस करते भी नजर आए। ये एपिसोड शनिवार-रविवार को देखने को मिलेगा रात 9 बजे से।
सलमान खान-कैटरीन कैफ की टाइगर 3
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ बिग बॉस 17 के घर में सलमान खान के साथ अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 का प्रमोशन करने आ रही है। डायरेक्टर मनीष शर्मा की ये फिल्म दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। 300 करोड़ इस फिल्म में इमरान हाशमी विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें...
31 सुपरस्टार्स, 40 Cr का बजट और हीरो-हीरेइन का डबल रोल, SRK की वो फिल्म जिसने किया था धमाका
बाप एक्टर, बहन हीरोइन फिर भी इस स्टार किड को ना लाइमलाइट मिली ना मूवीज