KBC 15: मछली पकड़ने वाले ने जीते 6.40 लाख, सही जवाब आने के बावजूद गेम क्विट कर पछताया ये प्रतिभागी

KBC 15: अमिताभ बच्चन के मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगी करोड़पति 15 में बुधवार को 63वें एपिसोड की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट फिशर मैन यानी मछली पकड़ने वाले विश्वनाथ आत्माराम कोली से हुई। बता दें कि कोली 6.40 लाख रुपए जीत पाए और फिर उन्होंने गेम छोड़ दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 15 (Kaun Banega Crorepati 15) इन दिनों घर-घर में फेमस है। शो को बहुत ज्यादा पॉपुलैरिटी मिल रही है। केबीसी 15 के 63वें एपिसोड की शुरुआत बुधवार को रोलओवर कंटेस्टेंट फिशर मैन यानी मछली पकड़ने वाले विश्वनाथ आत्माराम कोली से हुई। दिवाली के मौके पर बुधवार के एपिसोड को मुस्कान की दिवाली नाम दिया गया था। बता दें कि कोली ने रोलओवर प्रतिभागी के तौर पर गेम की अच्छी शुरुआती की, लेकिन वे 12वें प्रश्न का जवाब नहीं दे पाए और उन्होंने गेम छोड़ दिया। कोली अपने साथ 6.40 लाख रुपए घर लेकर गए। इसके बाद 9 कंटेस्टेंट के बीच फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेला गया।

हॉट सीट पर बैठे महाराष्ट्र के अजय केदार

Latest Videos

रोलओवर कंटेस्टेंट विश्वनाथ आत्माराम कोली के गेम छोड़ने के बाद केबीसी 15 होस्ट अमिताभ बच्चन ने 9 कंटेस्टेंट के बीच फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेला। इसमें से सबसे तेज सवाल का जवाब देकर महाराष्ट्र के अजय केदार हॉट सीट पर पहुंचे। अजय के हॉट सीट पर पहुंचते ही उनकी मां इतनी इमोशनल हो गई कि उनके आंसू छलक पड़े। बिग बी ने अजय और उनकी फैमिली का स्वागत किया। गेम शुरू होने से पहले अजय ने बताया कि उनकी हिंदी अच्छी नहीं है और उन्हें बातें करने का बहुत शौक है। ये सुनते ही बिग बी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। अजय ने गेम की शुरुआत तो बहुत शानदार तरीके से की। उन्होंने 9 सवालों के जवाब दिए, इस दौरान 2 लाइफलाइन भी यूज की। लेकिन 10वें सवाल का जवाब देने में वे कॉन्फीडेंट नहीं थे और मजबूरी में गेम छोड़ना पड़ा। वे अपने साथ 1.60 लाख रुपए साथ ले गए। हालांकि, गेम क्विट करने जब बिग बी ने उन्हें जवाब गेस करने को कहा तो उन्होंने सही जवाब और इसका उन्हें बहुत अफसोस हुआ।

भोपाल की कटेस्टेंट हॉट सीट पर

बुधवार को दूसरी प्रतिभागी जो हॉट सीट पर पहुंची वह थी भोपाल की प्रीति भाटी। प्रीति ने गेम शुरू करने से पहले बिग बी से उन्हें शुभकामनाएं देने को कहा। प्रीति ने भी गेम की शुरुआत की अच्छी तरह से की, लेकिन 3 सवालों के बाद शो का टाइम खत्म हो गया और वे रोलओवर कंटेस्टेंट बनी।

ये भी पढ़ें...

KBC 15: फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाल पर अटके 9 में से 8 कंटेस्टेंट, सिर्फ एक दे पाया सही जवाब

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts