अंकिता लोखंडे ने मंजुलिका बन लिया ऐश्वर्या-नील से बदला, कैप्टेंसी की पावर छिनते ही Bigg Boss में मच गया हड़कंप

'बिग बॉस 17' के मेकर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में शो के कुछ कंटेस्टेंट बाकी कंटेस्टेंट की पावर छीनते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Anshika Shukla | Published : Nov 9, 2023 6:28 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का पॉपुलर रियालिटी शो 'बिग बॉस 17' का अपकमिंग एपिसोड काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। इस एपिसोड में अंकिता लोखंडे के साथ-साथ सना रईस खान और खानजादी 'आमि जे तोमार' पर डांस करेंगी। इसके साथ ही बिग बॉस उन्हें स्पेशल पावर देंगे, जिससे वो शो के कंटेस्टेंट से सत्ता पाने की पावर छीन लेंगी।

अंकिता लोखंडे ने छीनी इन कंटेस्टेंट्स की पावर

दरअसल 'बिग बॉस 17' के मेकर्स ने हाल ही में इसका प्रोमो शेयर किया है, जिसमें पहले तो अंकिता, सना और खानजादी के साथ डांस करती हैं। उसके बाद बिग बॉस उनसे किसी 3 लोगों को लाल गुलाल लगाने के लिए कहते हैं, जिन्हें वो पावर की रेस से बाहर करना चाहती हैं। ऐसे में अंकिता सबसे पहले ऐश्वर्या शर्मा पर गुलाल फेंकती हैं और कहती हैं कि वो अभी पावर लेने के काबिल नहीं हैं। फिर वो नील से भी यह पावर ले लेती हैं। वहीं सना रईस खान, ईशा और विक्की जैन पर गुलाल फेंक कर यह पावर ले लेती हैं। इसके बाद प्रोमो में आगे दिखाया गया कि मुनव्वर फारूकी, अरुणमा शेट्टी और अनुराग डोभाल से भी यह पावर छिन जाती है। वहीं अब इस एपिसोड के टेलिकास्ट होने के बाद ही साफ होगा कि इस टास्क का विनर कौन बना।

 

 

यूजर्स के रिएक्शन

अब इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'अंकिता लोखंडे असली मंजुलिका हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मंजुलिका तो ऐश्वर्या शर्मा है।' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, 'इस शो में फुल ड्रामेबाजी होती रहती है।' आपको बता दें कि शुरुआत से ही ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट की अंकिता लोखंडे- विक्की जैन की आपस में नहीं बनती है। वो अक्सर एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आते हैं।

और पढ़ें..

कार्तिक आर्यन से ब्रेकअप के 3 साल बाद सारा अली खान ने खोले कई राज, बोलीं- ये सब आसान नहीं होता..

Read more Articles on
Share this article
click me!