Bigg Boss 17: 'बिन पैंदे का लोटा' मनारा को और ना जाने क्या-क्या कह गईं अंकिता लोखंडे

Published : Nov 10, 2023, 11:58 PM ISTUpdated : Nov 11, 2023, 12:44 AM IST
Ankita Lokhande Bigg Boss 17

सार

'बिग बॉस 17' के हालिया एपिसोड में मनारा और अंकिता के बीच जमकर झगड़ा हुआ। अंकिता लोखंडे ने मनारा को लेकर ऐसा कुछ कहा, जो वायरल हो रहा है। अंकिता ने तो यह तक कह दिया कि मनारा का विश्वास नहीं किया जा सकता।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। ताजा ड्रामा अंकिता लोखंडे उर मनारा का है। मनारा ने ना केवल अंकिता से झगड़ा किया, बल्कि खानजादी के लिए भला-बुरा भी कहा। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मनारा गार्डन एरिया में बैठकर रो रही हैं और अंकिता लोखंडे उन्हें सांत्वना दे रही हैं। यहां तक कि अंकिता मनारा और मुनव्वर फारूकी के बीच हुए झगड़े को सही करने की कोशिश करती हैं। लेकिन बाद में खुद मनारा और अंकिता ही झगड़ पड़ीं। अंकिता ने मानारा को बिन पैंदे का लोटा, डबल ढोलकी और फ्लिपर जैसे शब्दों का इस्तेमाल तक कर डाला।

बिग बॉस में अंकिता लोखंडे और मानारा के बीच कैसे शुरू हुआ झगड़ा

अंकिता ने मनारा की मौजूदगी में ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल से कहा, "मनारा की बातों पे मत आना। वह किसी भी लड़की के बारे में कुछ भी कह सकती है। आज वह किसी को सपोर्ट करेगी और उसके बारे में अच्छी बातें कहेगी। अगले दिन वह उसकी बदनामी करेगी। उस पर भरोसा ना करें। वो विश्वास के लायक नहीं है।" यह सुनकर मनारा भड़क गईं। उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा, "यह तुम हो। पहले ये बताओ तुम कौन हो?" इस पर अंकिता ने पलटवार किया और कहा, "तू उस खानजादी को कैरेक्टरलेस कह रही थी। मैं डंके की चोट पर कहती हूं कि अगर कोई तेरे खिलाफ गया मनारा तो तेरी जल जाती है।" इस पर मनारा ने मुंह बनाते हुए कहा, "तो अच्छे से किया करो (बातें) तो फेक नहीं लगेगा।" इस दौरान अंकिता और मनारा के बीच जमकर झगड़ा हुआ।

 

 

इंटरनेट यूजर्स के कमेंट

मनारा और अंकिता का झगड़ा देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "मनारा खरे दिल वाली इंसान हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "वाकई मनारा इरिटेटिंग है।" एक यूजर ने लिखा, "अंकिता जाहिर तौर पर सही हैं।"

और पढ़ें…

पत्नी जया को क्या कहकर बुलाते अमिताभ बच्चन, जानकर आप भी कहेंगे वाह!

सबसे महंगा TV स्टार, फीस के आगे सलमान खान की फिल्मों की कमाई भी फीकी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?