तेरी हेकड़ी निकाल दूंगा..बाबू भैया ने दी इनको धमकी तो बिग बॉस ने गुस्से में सबको दे डाली तगड़ी सजा

Published : Nov 13, 2023, 04:39 PM IST
salman khan bigg boss 17 new promo

सार

Bigg Boss 17 Promo: सलमान खान के शओ बिग बॉस 17 का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बाबू भैया यानी अनुराग डोभाल और अरुण श्रीकांत माशेट्टी में जबरदस्त झगड़ा देखने को मिल रहा है। य़े एपिसोड सोमवार रात देखने को मिलेगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) जब से शुरू हुआ है तभी से कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े और गाली-गलौच देखने और सुनने को मिल रही है। कई बार तो घर में प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त हाथापाई तक हो रही है। इसी बीच शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है। इसमें बाबू भइया यानी अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) और अरुण श्रीकांत माशेट्टी (Arun Srikanth Mashetty) के बीच झगड़ा होते देखा जा सकता है। आपको बता दें कि ये एपिसोड सोमवार रात 9 बजे देखने मिलेगा।

 

 

अरुण श्रीकांत से लड़ भिड़े बाबू भैया

सलमान खान के शो बिग बॉस 17 का जो लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है उसमें अनुराग डोभाल और अरुण श्रीकांत माशेट्टी के बीच लड़ाई होते देखी जा सकती है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि अरुण बेड पर बैठे हैं और तभी अनुराग गुस्से में आते हैं और चिल्लाते हुए कहते हैं- तेरी हेकड़ी निकाल दूंगा। इसके बाद वो अरुण की टी-शर्ट पकड़ते हैं और उन्हें मारने के लिए उन पर चढ़ बैठते हैं। गुस्से में अनुराग, अरुण को धक्का भी देते हैं। प्रोमो में यह भी देखा जा सकता है कि लड़ाई के दौरान अरुण एकदम शांत है और इसी वजह से झगड़ा और ज्यादा बढ़ जाता है।

बिग बॉस ने दी सभी को सजा

बिग बॉस 17 के प्रोमो में यह भी देखने को मिल रहा है कि अरुण श्रीकांत माशेट्टी किचन में काम कर रहे हैं तभी बाबू भैया दोबारा उनसे लड़ने पहुंच जाते हैं। इतना ही नहीं वो गुस्से में किचन का सामान भी तोड़ने लगते हैं। इस दौरान बीच बचाव करने मुनव्वर फारूकी और बाकी घरवाले बीच में आते हैं और अनुराग को रोकने की कोशिश करते हैं। इस पूरे ड्रामे के बाद बिग बॉस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। अनुराग की हरकत देखकर बिग बॉस घरवालों को सजा देते हैं और किचन एरिया बंद कर देते हैं। बिग बॉस द्वारा सुनाई गई इस सजा के बाद विक्की जैन को यह कहते सुना जाता है कि हमें क्यों सजा मिल रही है। आगे क्या होगा यह जानते है पूरा एपिसोड रात 9 बजे देखना होगा।

ये भी पढ़ें...

63 की इस हसीना ने ढाया कहर, अर्पिता खान के दिवाली बैश में दिखाया जलवा

ऑफ शोल्डर ब्लाउज में सलमान खान की बहन की दिवाली पार्टी में छाई ये हसीना, इनका भी दिखा क्लासी लुक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?