Jhalak Dikhhla Jaa 11: क्या बहन काजोल से तुलना करने पर दुखा तनीषा मुखर्जी का दिल, जानें क्या बोलीं

Jhalak Dikhhla Jaa 11: टीवी का डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 हाल ही में शुरू हुआ है। इसमें तकरीबन 12 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इन्हीं में से एक काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी। हाल ही में तनीषा की तुलना काजोल से की गई तो उन्होंने इस पर रिएक्ट किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का मोस्ट पॉपुलर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 (Jhalak Dikhhla Jaa 11) हाल ही में शुरू हुआ है। शो में तकरीबन 12 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं और अपनी डांस स्किल दिखा रहे हैं। इन्हीं में से एक है तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) । बता दें कि तनीषा काजोल (Kajol) की छोटी बहन और अजय देवगन (Ajay Devgn) की साली हैं। शो के पहले एपिसोड में उन्होंने अपने कोरियोग्राफर पार्टनर तरुण राज के साथ लैला ओ लैला पर जबरदस्त परफॉर्म किया था। शो के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वह अपनी बहन काजोल और अजय देवगन की तरह स्टार नहीं बन सकीं। तनीषा इस बारे में सोचकर रो पड़ीं थी। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में कुछ ओर खुलासे कर सभी को चौंका दिया।

तनीषा मुखर्जी ने किया खुलासा

Latest Videos

तनीषा मुखर्जी ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि कैसे लोग उनकी तुलना बहन काजोल से करते थे और उन्हें कैसा लगता था। तनीषा ने कहा कि अब वह कम्पेरिजन पर हंसती हैं और सोचती हैं कि कोई कैसे तुलना कर सकता है। उन्होंने कहा कि काजोल के घुंघराले बाल और हरी आंखें हैं और उनके सीधे बाल और काली आंखें हैं। उन्होंने आगे कहा कि काजोल बहुत अलग तरह की अदाकारा हैं और आज इस बात को स्वीकार करना आसान है। वे पहले इसे नजरअंदाज करती थीं लेकिन अब इस पर हंसती हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग तुलना करते हैं वे ट्रोल नहीं करते बल्कि यह दिखा रहे हैं कि एक व्यक्ति के रूप में वे कौन हैं और कितने असुरक्षित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि झलक दिखला जा 11 में शामिल होने के बाद भी उन्हें ट्रोल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह जानती है कि लोग उसके बारे में निगेटिव बातें कहेंगे लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि वह अपने बारे में क्या सोचती है।

Jhalak Dikhhla Jaa 11 के प्रतिभागी

डांस रियलिटी शो झलक दिखला झा 11 को अरशद वारसी, मलाइका अरोड़ा और फराह खान जज कर रहे हैं। शो के होस्ट ऋत्विक धनजानी और गौहर खान हैं। इसमें शिव ठाकरे, अंजलि आनंद, आमिर अली, संगीता फोगाट, शोएब इब्राहिम, उर्वशी ढोलकिया, विवेक दहिया, श्रीराम चंद्रा, करुणा पांडे, अद्रिजा सिन्हा, राजीव ठाकुर प्रतिभागी हैं।

ये भी पढ़ें...

करीना कपूर की हॉटनेस ने लगाई आग, कातिलाना अदाएं दिखा बढ़ाया तापमान, PHOTOS

क्या राम के रोल ने बिगाड़ा अरुण गोविल का पूरा खेल, खुलासा कर चौंकाया

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा