Bigg Boss 17: इधर विक्की जैन को मिला धोखा, उधर अंकिता लोखंडे को सिखाया सबक, किया नॉमिनेट

Published : Nov 15, 2023, 04:15 PM IST
bigg boss 17 new promo

सार

Bigg Boss 17 New Promo: सलमान खान के बिग बॉस 17 से जुड़े 2 नए प्रोमो सामने आए है। इनमें घरवालें नॉमिनेशन टास्क खेलते नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां कुछ मेंबर अंकिता लोखंडे को नॉमिनेट करते हैं तो दूसरी ओर दिमाग के घरवाले मिलकर विक्की जैन को फंसा देते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) से जुड़े 2 नए धमाकेदार प्रोमो सामने आए हैं। अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस के घरवालें नॉमिनेशन टास्क खेलते नजर आएंगे। प्रोमो में देखा जा सकता है कि विक्की जैन (Vicky Jain) के दिमाग के घर में बिग बॉस नॉमिनेशन टास्क खेलते हैं और सभी मिलकर अभिषेक कुमार को नॉमिनेट करते हैं। वहीं, एक अन्य प्रोमो में कुछ मेंबर्स मिलकर अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को नॉमिनेट करते हैं।

 

 

Bigg Boss 17 के दिमाग के घर में हुआ नॉमिनेशन टास्क

Bigg Boss 17 के सामने आए न्यू प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस कहते हैं- विक्की भैया और मकान नंबर 2 के सदस्य एक और सदस्य को नॉमिनेट करेंगे। फिर सभी मिलकर वापस में डिस्कस करते हैं और अभिषेक कुमार को नॉमिनेट करने पर सहमत होते हैं। जैसे ही विक्की वहां से हटते हैं, सभी तय करते हैं कि ऐसा दिखावा करना है कि डिसीजन विक्की ने ही लिया है। नॉमिनेशन में अपना नाम सुनकर अभिषेक भड़क जाता है तो सना रईस खान कहती है विक्की बोला एक का नाम धकेल दो। फिर अभिषेक-विक्की में जमकर बहसबाजी भी देखने को मिली।

 

 

अंकिता लोखंडे को किया नॉमिनेट

जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं बिग बॉस 17 काफी उग्र और दिलचस्प होता जा रहा है। शो के पिछले एपिसोड में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली। अंकिता ने पति पर गुस्सा निकाला,जबकि विक्की ने अंकिता को प्रस्ताव दिया कि उन्हें शो छोड़ देना चाहिए और वह निर्माताओं को 4 करोड़ रुपए का भुगतान करेंगे। तमाम ड्रामे के बीच,दर्शकों को आगामी एपिसोड में एक दिलचस्प नामांकन प्रोसेस देखने को मिलने वाली है। नॉमिनेशन टास्क में ऐश्वर्या शर्मा, मनारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी ने बिना देरी किए अंकिता लोखंडे को सबक सिखाने और बदला लेने एलिमिनेशन के लिए नामांकित किया।

ये भी पढ़ें...

BB17: अंकिता लोखंडे पति पर भड़की-चिल्लाई, अंट शंट बोला और फिर मारी लात

अंकिता लोखंडे ने BB17 में चली एक शर्मनाक चाल, पति को लगाया दांव पर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?