तारक मेहता.. में इस दिन होगी दयाबेन की वापसी, जेठालाल ने दिया 1 जबरदस्त हिंट

Published : Nov 16, 2023, 12:12 PM IST
taarak mehta ka ooltah chashmah dayaben

सार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah. टीवी के मोस्ट लाइक किए जाने वाले शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर एक धमाका करने वाली खबर आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि दयाबेन जल्दी ही शो में नजर आएंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. घर-घर में फेसम टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में धमाका होने वाला है। असित मोदी के इस शो को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनने के बाद हर कोई एक्साइटेड हो जाएगा। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो तारत मेहता में जल्दी ही दिशा वकानी यानी दयाबेन की वापसी होने वाली है। दयाबेन की की वापसी को लेकर उनके पति जेठालाल में भी हिंट दी है। कहा जा रहा है कि गोकुलधाम सोसायटी में दिवाली जश्न के मौके पर दयाबेन वापसी करेंगी।

दयाबेन की तारक मेहता में वापसी

आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बीते एपिसोड में सुंदरलाल अपने जीजाजी यानी जेठालाल से मिलने मुंबई आता है। सुंदरलाल से बाबूजी और जेठालाल पूछते हैं कि दया कब घर आ रही है। इस पर सुंदर जवाब देता है कि वह दिवाली उत्सव मनाने जरूर आएंगी। इसके बाद से ही लेटेस्ट एपिसोड दयाबेन की वापसी को लेकर चल रहा है। इतना ही नहीं गोकुलधाम सोसायटी की महिलाएं भी बाबूजी से दयाबेन की वापसी को लेकर सवाल करती है। बाबूजी, जेठालाल को फोन लगाकर पूछते है। जेठालाल जवाब देते हैं कि सुंदर बता कर गया है दया दिवाली पर आएगी। जेठालाल भी दया की वापसी को लेकर काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं और तैयारियां कर रहे हैं।

दिशा वकानी ने लिया था 2017 में ब्रेक

आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का रोल प्ले करने वाली दिशा वकानी ने 2017 में शो से ब्रेक लिया था। इसके बाद वह शो में कभी नजर नहीं आई। बीच-बीच में कई बार सुनने को मिला कि दयाबेन की वापसी हो रही है। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ। मेकर्स भी कई बार दिशा वकानी को शो में वापस लाने की कोशिश कर चुके हैं। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो दयाबेन की वापसी हो रही है। इसे लेकर फैन्स भी कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- मजा आएगा अब दयाबेन-जेठालाल की कॉमेडी देखने को मिलेगी। एक अन्य ने लिखा- दयाबेन की वापसी की खबर सुनकर ही एक्साइटेड हूं। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।

ये भी पढ़ें...

GHKKPM Spoiler Alert : सगाई में आखिर किसे तमाचा मारेगी सवि ?

Anupamaa: क्या मालती देवी की साजिश कर देगी अनुपमा-अनुज को अलग ?

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?