BIGG BOSS 17 Upcoming Twist: दूसरे दिन को लेकर सामने आया रोने-धोने वाला New Promo

Published : Oct 17, 2023, 08:34 AM ISTUpdated : Oct 17, 2023, 10:00 AM IST
bigg boss 17 new promo

सार

BIGG BOSS 17: सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 17 की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि, अभी घर में प्रतिभागियों का पहला ही दिन गुजरा है। वहीं, दूसरे दिन से जुड़ा एक न्यू प्रोमो सामने आया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स हाथापाई तक करते नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 (BIGG BOSS 17) शुरू हो चुका है। रविवार को हुए प्रीमीयर के बाद बिग बॉस के घर में सोमवार को प्रतिभागियों का पहला दिन था। पहले दिन भी प्रतिभागियों के बीच तू तू-मैं मैं जमकर हुई। कुछ अपना गेम प्लान भी बताने नजर आए तो कुछ को बिग बॉस ने फटकार भी लगाई। अब शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें प्रतिभागी हाथापाई तक करते नजर आ रहे हैं। वहीं, नॉमिनेशन को लेकर प्रतिभागियों में जमकर झगड़ा और रोना-धोना भी देखने को मिलेगा। ये एपिसोड मंगलवार को रात 10 बजे देखने मिलेगा।

 

 

Bigg Boss 17 में क्या होगा दूसरे दिन

बिग बॉस 17 के प्रीमियर के बाद पहला दिन निकल चुका है। हालांकि, पहले ही दिन कंटेस्टेंट्स आपस में खास लड़ाई देखने को नहीं मिली लेकिन अब दूसरा दिन काफी मजेदार होने वाला है। द खबरी ने अपने ट्विटर पर एक अपकमिंग प्रोमो शेयर किया है, जिसके बाद लोगों में एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया है। इस प्रोमो में प्रतिभागियों के बीच हाथापाई और झगड़े देखने को मिल रहे हैं। प्रोमो में देखने मिल रहा है कि जहां घरवालों ने नॉमिनेशन में एक कंटेस्टेंट को टारगेट किया तो कुछ कंटेस्टेंट के बीच बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि लड़ाई होने लगी। प्रोमो में दिखाया गया कि नॉमिनेशन होता और घरवाले मन्नारा चोपड़ा का नाम लेते हैं। इसके बाद मनारा रोते हुए भी नजर आती हैं। वहीं, प्रोमो में फाइट भी देखने को मिल रही है,जिसमें अभिषेक कुमार, सनी आर्या और अरुण श्रीकांत माशेट्टी आपस में बहस करते नजर आ रहे हैं। इनकी बहस इतनी बढ़ जाती है कि ये एक-दूसरे को मारने तक दौड़ पड़ते हैं।

बिग बॉस 17 में पक्षपात

आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में पक्षपात पहले ही दिन से शुरू हो गया है। बिग बॉस ने पहले ही दिन यह घोषणा कर सभी को चौंका दिया था कि इस सीजन में जबरदस्त पक्षपात होने वाला है। इतना ही नहीं बिग बॉस ने 3 कंटेस्टेंट को कन्फेशन रूम में बुलाकर यह तक कह दिया है कि वो उनके सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट हैं। ये तीन है मुनव्वर फारुखी, मनारा चोपड़ा और रिंकू धवन है। फिलहाल, घर के अंदर ये कंटेस्टेंट्स काफी खुश हैं। हालांकि, इस दौरान बिग बॉस मनारा चोपड़ा को झड़प लगाते भी नजर आए।

ये हैं Bigg Boss 17 के प्रतिभागी

सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में इस बार अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, रिंकू धवन, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बाबू भैया, तहलका भाई, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा, ईशा मालवीय, जिग्ना वोरा, अभिषेक कुमार, नावेद, सना रईस खान, सोनिया बंसल और फिरोजा खान नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें..

Bigg Boss कंटेस्टेंट ने ऑन-स्क्रीन भाई से की शादी, इस वजह से हुआ तलाक

जब-जब दिवाली पर रिलीज हुई सलमान-SRK की मूवीज, जानें कौन किसपर पड़ा भरी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी