Bigg Boss 17 : BB हाउस में मुनव्वर फारुखी ने सुनाए शेर, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने भी एंट्री

Published : Oct 15, 2023, 10:19 PM ISTUpdated : Oct 16, 2023, 01:03 AM IST
Bigg Boss 17

सार

बिग बॉस सीजन 17  (  Bigg Boss 17 ) की शुरुआत हो गई है। सलमान खान का शो एक नए सीजन के साथ लौट आया है। न्य कंटस्टेंट, ट्विस्ट, ड्रामा और रोमांस से भरे इस शो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। 

एंटरटेनमेट डेस्क । 'बिग बॉस 17' के ग्रैंड प्रीमियर की शुरुआत हो चुक है। होस्‍ट सलमान खान ने इस बार की थीम 'दिल, दिमाग और दम' के साथ शो की आगाज़ किया है। 'बिग बॉस सीजन-17' इस बार पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद जताई गई है।

बीबी हाउस में पहुचें ये कंटस्टेंट

विक्की जैन और उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे ने शो में एंट्री कर ली है। नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भी बीबी हाउस में पहुंच गए हैं। जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा भी बीबी हाउस में पहुंच गए हैं। स्‍टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने एंट्री करते ही कुछ शेर सुनाए, जिसपर सलमान खान ने उन्हें शाबासी दी ।

आर्यन खान की लॉयर ने की शो में एंट्री

शाहरुख खान के बेटे आर्य़न खान का केस हैंडल करने वाली एडवोकेट सना भी बीबी हाउस में कंटस्टेंट बनी हैं। बीबी हाउस में ईशा मालविया और अभिषेक कुमार भी अपनी पोजीशन फिक्स कर चुके हैं । बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर मन्‍नारा चोपड़ा बिग बास की हाउस में कंटस्टेंट हैं।

मुनव्वर फारूकी का दिखा जलवा

मन्नारा के बाद लॉकअप शो के विनर मुनव्वर फारूकी ने शो में एंट्री की थी । सलमान खान ने मुनव्वर का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । वहीं फारूखी ने शो में आते ही सलमान खान के साथ हंसी मज़ाक किया । मुनव्वर ने कहा कि पिछले सीजन से भी उन्हें ऑफर मिला था । उन्होंने 50 लाख रुपये में डील फिक्स करने की डिमांड की थी। इस बार बिग बॉस की थीम इतनी असरदार कि वे मना नहीं कर पाए । बिग बॉस के मंच पर मुनव्वर ने कई मजेदार शायरियां भी सुनाई ।

सोनिया बंसल के नाम ने चौंकाया

बिग बॉस शो में कंटेस्टेंट सोनिया बंसल ने सबको चौंका दिया है। सोनिया एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं । वहीं इस  शो मे अरुण माशेट्टी  एंट्री होचुकी है।  साउथ के यूट्यूब अरुण माशेट्टी ने बिग बॉस 17 में एंट्री कर ली है। बिग बॉस 17 में रिंकू धवन भी आई है। उन्हें शो में छोड़ने उनकी मां आई थीं।

तहलका भाई, सोनिया, फिरोजा ने मारी एंट्री

सनी आर्या उर्फ तहलका भाई के बिग बॉस हाउस में एंट्री की, सनी ने अपने निक नाम तहलका के बारे में बताया की उन्होंने प्रैंक से कोहराम मचाया था । इस वजह से उनका नाम तहलका पड़ गया । सनी ने सोनिया के साथ बीबी हाउस के मंच पर जोरदार डांस किया । इससे पहले बिग बॉस 17 में खानजादी उर्फ फिरोजा की एंट्री हुई।

बिग बॉस 17 के टोटल कंटस्टेंट

बिग बॉस 17 में इस बार 17 कंटस्टेंट ने घर में एंट्री की है। इसमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी, अनुराग डोभाल, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, जिग्ना वोरा, फ़िरोज़ा खान,रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत माशेट्टी, नेविड सोल, सना रईस खान, सोनिया बंसल, सनी आर्या के नाम शामिल है।

 

 

ये भी पढ़ें-

 

BIGG BOSS 17: घर में घुसने से पहले भिड़ा ये कपल, देखने लायक सलमान खान का चेहरा, Watch Video

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी
FIR करवा दो और Bigg Boss के लिए करो ट्राय! वायरल वीडियो पर अनुज सचदेवा को मिली सलाह