मां बनने वाली कपिल शर्मा शो की विद्यावती, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर शेयर की खुशखबरी

Published : Oct 15, 2023, 12:25 PM ISTUpdated : Oct 15, 2023, 12:44 PM IST
sugandha mishra announce pregnancy

सार

Comedian Sugandha Mishra Announce Pregnancy. द कपिल शर्मा टीचर विद्यावती का किरदार निभाने वाली सुगंधा मिश्रा मां बनने वाली है। उन्होंने कुछ देर इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए प्रेग्नेंसी की न्यूज फैन्स के साथ शेयर की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में टीचर विद्यावती का किरदार निभानी वाली कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) मां बनने वाली हैं। उन्होंने कुछ मिनट पहले अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैन्स के साथ प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की। उन्होंने पति संकेत भोसले ( Sanket Bhosale) के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते फोटोज शेयर किए। फोटोज में सुगंधा-संकेत रोमांटिक नजर आ रहे हैं। सुगंधा ने इस मौके पर मरून कलर की गाउन कैरी कर रखी है, जिसमें वह बेहद खुश नजर आ रही हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा- बेस्ट अभी आना बाकी है... हमारे अपने एडिशन से मिलने का इंतजार नहीं कर सकते, प्लीज अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें। फिलहाल, सुगंधा प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। उनकी पोस्ट पर भारती सिंह, गौहर खान, नेहा कक्कड़ सहित कई सेलेब्स ने बधाई दी।

2021 में की थी सुगंधा मिश्रा ने शादी

कॉमेडिन सुगंधा मिश्रा ने 2021 में डॉ. संकेत भोसले से शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी द कपिल शर्मा शो में ही शुरू हुई थी। हालांकि, दोनों ने ही अपनी रिलेशनशिप को लंबे समय तक छुपाकर रखा था। फिर दोनों ने अप्रैल 2021 में शादी की। शादी के 2 साल बाद सुगंधा मां बनने वाली है। बता दें कि सुगंधा कॉमेडियन के साथ सिंगर और एक्ट्रेस भी हैं। उन्होंने 2014 में आई टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

द कपिल शर्मा शो से मिली सुगंधा मिश्रा

आपको बता दें कि सुगंधा मिश्रा को द कपिल शर्मा शो में विद्यावती का रोल प्ले कर घर-घर में पहचान मिली। वैसे, सुगंधा इंदौर के जानेमाने संगीत घराने से ताल्लुक रखती हैं। सुगंधा ने संगीत की शिक्षा अपने दादाजी से ली। उन्होंने सारेगामापा सिंगिग सुपरस्टार रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया था और थर्ड रनर अप रहीं थी। सुगंधा कई शोज भी होस्ट कर चुकी हैं। सुगंधा को एक्टिंग से ज्यादा म्यूजिक में दिलचस्पी है। वह कई अपनी शानदार आवाज से फैन्स को दीवाना बना चुकी हैं। 

ये भी पढ़ें..

Navratri 2023: जब पापियों का संहार करने दुर्गा बनीं ये हीरोइनें

Bigg Boss 17: कब-कहां और कैसे देख सकते हैं सलमान खान का विवादत शो

FLOP था सलमान खान की इस हीरोइन का डेब्यू, खुद के दम पर नहीं दी 1 HIT

BIGG BOSS 17: सलमान खान के शो से जुड़ी 8 बातें, जो शायद नहीं जानता कोई

 

 

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी