'रोल चाहिए तो कॉम्प्रोमाइज..', कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं 'कुंडली भाग्य' की ये एक्ट्रेस

एक्ट्रेस मृणाल नवल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर शो 'ये झुकी झुकी सी नजर' और 'कुंडली भाग्य' की एक्ट्रेस मृणाल नवल ने हाल ही में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। मृणाल ने बताया कि करियर की शुरुआत में उन्होंने कास्टिंग काउच का सामना किया था। साथ ही मृणाल ने कहा कि उस समय उस शख्स ने एक ऐड में काम करने के लिए उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने को कहा था

मृणाल नवल का खुलासा

Latest Videos

मृणाल ने कहा, 'यह लगभग एक साल पहले हुआ था, जब मैं अपना पहला शो कर रही थी। उस समय मैं टीवी विज्ञापनों के लिए कई ऑडिशन्स देती रहती थी। उन्होंने (कास्टिंग एजेंट) मुझे बताया कि दो लड़कियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें से एक को कार्तिक आर्यन के साथ एक ऐड में काम करने का मौका मिलेगा। फिर उसे अगले दिन, मुझे एक मैसेज आया कि अगर आपको रोल चाहिए तो आपको कॉम्प्रोमाइज करना होगा। मैं जानती थी कि कॉम्प्रोमाइज का मतलब क्या है, लेकिन मैं फिर भी जानना चाहती थी कि वो वास्तव में क्या कहना चाहता था।'

मृणाल नवल ने बताया कास्टिंग काउच का घिनौना किस्सा

मृणाल ने आगे कहा, 'इसके बाद मैंने उससे पूछा कि आप किस कॉम्प्रोमाइज की बात कर रहे हैं? इसके जवाब में उसने कहा कि बस एक कैजुअल हुकअप, बस एक रात बाहर, और फिर हम वहां पर कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं। उसके बाद मैंने उसे खूब सुनाया, जिसकी वजह से उसने उस मैसेज को डिलीट कर दिया। मैंने उससे कहा कि मुझे ऐसी चीजों की जरूरत नहीं है, जिसके बाद उन्होंने मुझे यह कहा कि ये तुम्हारे लिए गोल्डन अपर्चुनिटी है और मुझे इसे जाने नहीं देना चाहिए। जब उसने मुझ पर दबाव डालना शुरू किया, तब मैंने अपना आपा खो दिया और उसे और खरी खोटी सुनाई।

उसके बाद उस शख्स ने मुझसे कहा कि तुम टीवी एक्टर्स को नहीं पता कि फिल्में कैसे बनती हैं और कैसे इसकी कास्टिंग होती है। सबको ऐसा करना पड़ता है। अगर आप मनाएंगे तो आपको आगे जाकर फिल्म भी दिला देंगे। इसके बाद मैंने उसे ब्लॉक कर दिया।'

और पढ़ें..

दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच भारत-पाकिस्तान मैच देखने अहमदाबाद पहुंचीं अनुष्का शर्मा, ऐसे आईं नजर

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग