बेहद आलीशान है Bigg Boss 17 का घर, सलमान खान ने खुद दिखाई घर की झलक, देखें Video

Published : Oct 13, 2023, 03:49 PM IST
Bigg Boss 17

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें सलमान खान जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और बिग बॉस को प्रमोट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Bigg Boss 17 Promo. टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' 15 अक्टूबर से टेलिकास्ट होने वाला है। ऐसे में फैंस का एक्साइटमेंट लेवेल और बढ़ाने के लिए शो के मेकर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए इसका प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इसमें सलमान खान डांसर्स के साथ अपने हिट सॉन्ग्स पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान ब्लैक टीशर्ट और पैंट के साथ रेड जैकेट के साथ अपने नए लुक में नजर आ रहे हैं, जिसमें वो बेहद हैंडसम लग रहे हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस को शो के शुरु होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

लोगों ने देखी बिग बॉस के घर की झलक

वहीं इस वीडियो के जरिए फैंस को आलीशान बिग बॉस के घर का डिजाइन भी दिख गया है। ये डिजाइन यूरोपियन थीम से इंस्पायर्ड है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 अक्टूबर को सभी 17 कंटेस्टेंट्स शूट के बाद Bigg Boss 17 के घर में एंट्री करेंगे। फिलहाल अभी तक ऑफिशियली किसी के नाम रिवील नहीं किए गए हैं, पर इन कुछ सेलेब्स के नामों की चर्चा हो रही है, जैसे मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा, जिग्ना वोरा, ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन का नाम कन्फर्म है।

 

3 हिस्से में बंटेगा बिग बॉस का घर

आपको बता दें ये सीजन कपल थीम पर बेस्ड होगा। इस बार बिग बॉस के घर में टीवी इंडस्ट्री और यूट्यूब के फेमस कपल्स नजर आने वाले हैं। ऐसे में फैंस इस शो को देखने के लिए फुल एक्साइटमेंट के साथ इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार घर को तीन हिस्सों में बांटा जाएगा। कपल्स दिल वाले हिस्से में रहेंगे जबकि सिंगल्स दिमाग वाले हिस्से में और जिन्हें स्पेशल पावर मिलेगी उनके हिस्से में दम वाला एरिया आएगा।

और पढ़ें..

Sam Bahadur Teaser Out: रोंगटे खड़े करता है विक्की कौशल की मूवी सैम बहादुर का टीजर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी