Shehnaaz Gill के बाद यह एक्ट्रेस हुई हॉस्पिटल में एडमिट, जानिए कैसे बिगड़ी तबीयत

Published : Oct 10, 2023, 11:23 AM IST
Jasmin Bhasin admitted to hospital

सार

सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें जैस्मिन भसीन हॉस्पिटल में एडमिट हुई नजर आ रही हैं। अब इस फोटो को देखने के बाद उनके फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, एक्ट्रेस की तबीयत खराब हो गई है और इस वजह से वो अस्पताल में भर्ती हैं। इस बात की जानकारी खुद जैस्मिन ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। जैस्मिन ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके हाथ पर ड्रीप लगी हुई है। अब इस फोटो को देखने को बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं।

क्यों हॉस्पिटल में एडमिट हैं जैस्मिन भसीन ?

हुआ ये कि जैस्मिन भसीन अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी और कुछ दोस्तों के साथ करजत घूमने गई थीं। कहा जा रहा है कि वहीं से उनकी तबीयत खराब हुई और फिर उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। वहीं जैस्मिन भसीन ने भी खुद बताया कि उनके पेट में इंफेक्शन हो गया है। ऐसे में उनके चाहने वाले काफी मायूस हो गए और उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने लगे।

कौन हैं जैस्मिन भसीन ?

जैस्मिन भसीन टीवी के टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। 28 जून 1990 को कोटा में जन्मी एक्ट्रेस ने अपने दम पर अभिनय दुनिया में अपना नाम बनाया है। जैस्मिन भसीन 'दिल से दिल तक', 'दिल तो हैप्पी है जी', 'नागिन 4' और अन्य जैसे कई हिट शो का हिस्सा रही हैं। वहीं उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल के साथ फिल्म 'हनीमून' से पंजाबी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले, जैस्मिन ने कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया था, जैसे 'जिल जंग जुक', 'लेडीज़ एंड जेंटलमैन'। वहीं उनकी आखिरी वेब सीरीज जब 'वी मैच्ड' थी। इसके साथ ही जैस्मिन सोशल मीडिया पर हाई-एंड ब्रांड्स को एंडोर्स भी करती हैं।

और पढ़ें..

क्या Jawan के बाद नयनतारा कर रही बॉलीवुड के सुपर डायरेक्टर की फिल्म ? Details

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी