Koffee With Karan 8 : करन जौहर के शो में दिखेगा भाभियों का जलवा, दुश्मनों के साथ होगा रैपिड फायर !

करv जौहर ने हाल ही में कॉफ़ी विद करण के 8वें सीज़न के साथ अपनी वापसी  का ऐलान किया है।  शो में इस बार एक नई थीम रखी जाएगी । वहीं शो में स्टार किड्स की जगह दुश्मनों को इन्वाइट किया जा सकता है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Koffee With Karan 8 : करन जौहर ( Karan Johar ) ने अपने पॉप्युलर शो कॉफी विद करण के 8वें सीजन के साथ वापसी का ऐलान किया है। एक प्रोमो में, करण इस बार के मेहमानों पर चर्चा करते दिख रहे हैं । इस क्लिप में उनसे दुश्मनी रखने वालों को इन्वाइट करना, स्टार किड्स को शामिल न करना जैसे मुद्दे शामिल हैं।

Koffee With Karan 8 में होगी बिल्कुल अलग थीम

Latest Videos

काफी विथ करन में इस बार टोटली अलग थीम हो सकती है। अटकलें हैं कि इस बार रोहित शेट्टी, अजय देवगन और इंडस्ट्री से न्यूली वेडिंग कपल को शो में बुलाया जा सकता है। वहीं कई नए नाम पर भी विचार किया जा सकता है।  इसमें करन जौहर को हमेशा खरीखोटी सुनाने वाली कंगना रनौत को भी शामिल किया जा सकता है। 

शो में शामिल होंगे रणवीर-दीपिका

इस बीच शो में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक साथ नजर आने वाले हैं और उन्होंने यशराज स्टूडियो में एपिसोड की शूटिंग भी कर ली है. इससे पहले, पिंकविला ने खबर दी थी कि अजय देवगन और रोहित शेट्टी एक एपिसोड में एक साथ नजर आने वाले हैं और उन्होंने हैदराबाद में 'सिंघम अगेन' की शूटिंग के लिए रवाना होने से पहले ही इसकी शूटिंग कर ली है। ये तीनों फ्रेश जोड़ियां हैं जो पहले कभी 'कॉफी विद करण' में एक साथ नजर नहीं आईं।

कुछ समय पहले, करीना और आलिया ने एक ऐड शूट से एक साथ तस्वीरें शेयर की थीं, ये पहला मौका है, जब उन्होंने स्क्रीन स्पेस शेयर की थी। तभी से फैंस उन्हें एक साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं। ऐसे में अगर ये भाभियां एक साथ नजर आएं तो दर्शकों को मजा ही आ जाएगा। आलिया पिछले सीजन में रणवीर के साथ नजर आई थीं।

करन जौहर ने प्रोमो में किया था नई थीम का खुलासा

करन जौहर ने हाल ही में कॉफ़ी विद करण के 8वें सीज़न के साथ अपनी वापसी का ऐलान किया है। करन का ये शो हमेशा से विवादों में रहा है। वहीं अब, 8वें सीज़न के साथ, करन ने गेस्ट लिस्ट पर विचार-मंथन करते हुए एक और प्रोमो रिलीज़ किया है। प्रोमो में, करन के कॉन्साइंस ( Konscience) उन्हें कॉल करते हैं और उनकी प्लानिंग के बारे में पूछते हैं, करन बताते हैं कि वह नई गेस्ट लिस्ट तैयार करने में जुटे हुए हैं।
 

 

 

करन जौहर ने कॉफी विथ करने के बारे दिया था अपडेट

इससे पहले करन ने कहा था, ''हम सभी जानते हैं कि आप कॉफी विद करण के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं - और आपकी शुभकामनाओं को देखा और सुना है । सीज़न 7 से जबरदस्त रिएक्शन के बाद इस नए सीज़न में आपके फेवरेट स्टार्स के साथ डिज़्नी+हॉटस्टार पर आपके बीच आ रहा हूं। नया सीज़न बेहिचक चैट, रैपिड फायर और इंटरस्टिंग बातचीत से भरा होगा, जो आपको बेहद पसंद है । तो इंतज़ार क्यों करें ? आइए कॉफी विद करन सीजन 8 बनाएं'' । 

ये भी पढ़ें- 

Taapsee Pannu ने धक-धक के प्रमोशन से खुद को किया दूर, सोशल मीडिया पोस्ट भी हटाए, जानें वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News