Oops मोमेंट का शिकार हुईं निया शर्मा, कैमरा देखते ही ऐसे कपड़े एडजस्ट करने लगीं एक्ट्रेस

Published : Oct 09, 2023, 02:39 PM ISTUpdated : Oct 09, 2023, 02:44 PM IST
neha sharma

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें निया बार-बार अपने कपड़े एडजस्ट करती हुई नजर आ रही हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अक्सर अपने सेक्सी फिगर की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में निया को एक अवार्ड फंक्शन में स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने ब्लैक गाउन पहन रखा था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

ट्रोलर्स के निशाने पर निया शर्मा

दरअसल इस वीडियो में निया जैसे ही पैपराजी के सामने आकर पोज करती हैं, वैसे ही निया बार-बार उसे एडजस्ट करने लगती हैं। उन्हें देखकर ऐसा लगता है, जैसे वो बिल्कुल भी कंफर्टेबल महसूस न कर रही हों। अब निया की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वहीं लोग उन्हें डंग के कपड़े पहनने की नसीहत दे रहे हैं। जहां एक ने कहा, 'निया को बार-बार कपड़े ठीक करने पड़ रहे हैं, तो वो ऐसे कपड़े ही क्यों पहनती हैं।' दूसरे ने लिखा, 'बिचारी पूरे समय कपड़े सही करती ही रह गई।' तीसरे ने लिखा, 'बंद करो ऐसा फैशन।' वहीं कुछ लोग निया के कपड़ों का मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं कि निया ने कपड़े पहने हैं या चादर लपेट ली है।

 

कौन हैं निया शर्मा

आपको बता दें निया शर्मा की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सोशल मीडिया पर निया अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देख फैंस मदहोश हो जाते हैं। वो 'एक हजारों में मेरी बहना है' से लेकर 'इश्क में मरजावां' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वो खतरों के खिलाड़ी जैसी रियलिटी शो में भी दिख चुकी हैं। निया शर्मा ओटीटी के लिए भी जानी जाती हैं। उनकी वेब सीरीज ट्विस्ट काफी पसंद की गई सीरीज में से एक है।

और पढ़ें..

'बंटी और बबली' के डायरेक्‍टर शाद अली के साथ हुआ फ्रॉड, 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी