Israel-Hamas conflict : भारतीय मुसलमानों को फिलिस्तीन परस्त बताने पर उखड़े शीज़ान खान, एक्टर को सुनाई खरीखोटी

Published : Oct 08, 2023, 08:19 PM ISTUpdated : Oct 08, 2023, 09:57 PM IST
Mohit Abrol

सार

Israel-Hamas : खतरों के खिलाड़ी 13 के कंटस्टेंट शीजान खान ने भारतीय मुसलमानों के खिलाफ हेट कॉमेंट के लिए एक्टर मोहित अबरोल की आलोचना की है । उन्होंने मोहित की एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा था कि भारतीय मुसलमान किस तरह फिलिस्तीन को सपोर्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क , Israel Palestine conflict । खतरों के खिलाड़ी 13 ( Khatron Ke Khiladi 13 ) के कंटस्टेंट शीज़ान खान ( Sheezan Khan ) ने सोशल मीडिया पर मुसलमानों के बारे में हेट स्पीच के लिए एक्टर मोहित ब्रोल ( Mohit Abrol ) की आलोचना की है । शीज़ान ने एक्टर से नफरत फैलाना बंद करने को कहा है। एक्टर ने कहा कि एक पब्लिक फिगर होने के नाते उन्हें ऐसे मामले पर बोलने के लिए अलर्ट रहना चाहिए । वहीं मोहित ने शीजान की पोस्ट को दोबारा शेयर किया और कहा कि वह सिर्फ सच बता रहे थे और कुछ नहीं।

शीजान खान ने मोहित अबरोल पर साधा निशाना

खतरों के खिलाड़ी 13 के कंटस्टेंट शीजान खान ने भारतीय मुसलमानों के खिलाफ हेट कॉमेंट के लिए एक्टर मोहित अबरोल की आलोचना की है । उन्होंने मोहित की एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा था कि भारतीय मुसलमान किस तरह फिलिस्तीन ( Israel-Hamas conflict ) को सपोर्ट कर रहे हैं। इस बयान पर आपत्ति जताते हुए शीज़ान ने कहा कि सभी मुसलमान एक जैसे नहीं हैं। उन्होंने मोहित से मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाना बंद करने के लिए कहा और कहा कि वह पहले एक भारतीय हैं।

शीज़ान ने की नफरत खत्म करने की अपील

शीजान ने लिखा: “बिल्कुल नहीं भाई ! और यह प्योर हेट स्पीच है! एक सेलेब्रिटी होने के नाते आपको इसे फैलाना नहीं चाहिए! मैं भी एक मुसलमान हैं!! जो कुछ भी हुआ उसके बावजूद मैं अभी भी भारतीय हूं और गर्व से खड़ा हूं ! इसलिए प्लीज़ मुसलमानों के प्रति इस पूरी तरह से nonsensical नफरत को रोकें!”

शीज़ान ने कहा, “तो आखिरी कहानी जो मैंने अपलोड की वह मुझे एक पब्लिक फिगर, एक एजुकेटेड शख्स होने के नाते दुखी करती है। 21वीं सदी में पैदा हुए और भारत के नागिरक के बारे में इस तरह से सोचना बहुत दुखद है । अगर आपका मुसलमानों से कोई निजी मुद्दा है तो वह अलग सीन है । लेकिन पब्लिक डोमेन में आकर इस तरह के बयान और हेट स्पीच देना मुझे नहीं लगता कि यह जरूरी है।

ये भी पढ़ें-

कौन है कपिल शर्मा शो की यह एक्ट्रेस जो शादी के 5 साल बाद बनी मां, दिया बेटी को जन्म
 

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी