Israel-Hamas conflict : भारतीय मुसलमानों को फिलिस्तीन परस्त बताने पर उखड़े शीज़ान खान, एक्टर को सुनाई खरीखोटी

Israel-Hamas : खतरों के खिलाड़ी 13 के कंटस्टेंट शीजान खान ने भारतीय मुसलमानों के खिलाफ हेट कॉमेंट के लिए एक्टर मोहित अबरोल की आलोचना की है । उन्होंने मोहित की एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा था कि भारतीय मुसलमान किस तरह फिलिस्तीन को सपोर्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क , Israel Palestine conflict । खतरों के खिलाड़ी 13 ( Khatron Ke Khiladi 13 ) के कंटस्टेंट शीज़ान खान ( Sheezan Khan ) ने सोशल मीडिया पर मुसलमानों के बारे में हेट स्पीच के लिए एक्टर मोहित ब्रोल ( Mohit Abrol ) की आलोचना की है । शीज़ान ने एक्टर से नफरत फैलाना बंद करने को कहा है। एक्टर ने कहा कि एक पब्लिक फिगर होने के नाते उन्हें ऐसे मामले पर बोलने के लिए अलर्ट रहना चाहिए । वहीं मोहित ने शीजान की पोस्ट को दोबारा शेयर किया और कहा कि वह सिर्फ सच बता रहे थे और कुछ नहीं।

शीजान खान ने मोहित अबरोल पर साधा निशाना

Latest Videos

खतरों के खिलाड़ी 13 के कंटस्टेंट शीजान खान ने भारतीय मुसलमानों के खिलाफ हेट कॉमेंट के लिए एक्टर मोहित अबरोल की आलोचना की है । उन्होंने मोहित की एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा था कि भारतीय मुसलमान किस तरह फिलिस्तीन ( Israel-Hamas conflict ) को सपोर्ट कर रहे हैं। इस बयान पर आपत्ति जताते हुए शीज़ान ने कहा कि सभी मुसलमान एक जैसे नहीं हैं। उन्होंने मोहित से मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाना बंद करने के लिए कहा और कहा कि वह पहले एक भारतीय हैं।

शीज़ान ने की नफरत खत्म करने की अपील

शीजान ने लिखा: “बिल्कुल नहीं भाई ! और यह प्योर हेट स्पीच है! एक सेलेब्रिटी होने के नाते आपको इसे फैलाना नहीं चाहिए! मैं भी एक मुसलमान हैं!! जो कुछ भी हुआ उसके बावजूद मैं अभी भी भारतीय हूं और गर्व से खड़ा हूं ! इसलिए प्लीज़ मुसलमानों के प्रति इस पूरी तरह से nonsensical नफरत को रोकें!”

शीज़ान ने कहा, “तो आखिरी कहानी जो मैंने अपलोड की वह मुझे एक पब्लिक फिगर, एक एजुकेटेड शख्स होने के नाते दुखी करती है। 21वीं सदी में पैदा हुए और भारत के नागिरक के बारे में इस तरह से सोचना बहुत दुखद है । अगर आपका मुसलमानों से कोई निजी मुद्दा है तो वह अलग सीन है । लेकिन पब्लिक डोमेन में आकर इस तरह के बयान और हेट स्पीच देना मुझे नहीं लगता कि यह जरूरी है।

ये भी पढ़ें-

कौन है कपिल शर्मा शो की यह एक्ट्रेस जो शादी के 5 साल बाद बनी मां, दिया बेटी को जन्म
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar