जानिए एल्विश यादव क्यों लौटाना चाहते हैं अपनी Bigg Boss OTT 2 की ट्रॉफी?

Published : Oct 03, 2023, 01:28 PM IST
Elvish Yadav

सार

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव अपनी बिग बॉस की ट्रॉफी वापस करने के लिए कह रहे हैं। अब यह यह चीज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, वहीं लोग इसके पीछे की वजह जानने के लिए परेशान हो रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने जब से इस शो में जीत हासिल की है, तब से हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है। इससे जहां एक ओर उनकी पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग बढ़ी, वहीं दूसरी ओर वो विवादों को लेकर भी खबरों में रहे। दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एल्विश यादव और शो के रनर अप अभिषेक मल्हन के फैंस एक दूसरे से भिड़े हुए हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाने वाले ट्रोलर्स की भरमार है, उनके बयानों की क्लिप प्रसारित हो रही है और दोनो के फैंस एक-दूसरे पर निशाना साधे हुए हैं।

एल्विश यादव ने हाथ जोड़कर किया लोगों से निवेदन

एल्विश यादव ने अपने व्लॉग में 'बिग बॉस ओटीटी 2' की ट्रॉफी को दिखाते हुए कहा, 'भाई इसे ले लो और मुझे बख्श दो। इससे ले लो भाई, मैंने ट्विटर पर पोस्ट देख लिया है। इसको कूरियर कराओ, हमारा पीछा छोड़ो भाई, हाथ जोड़ रहा हूं तुम लोग के आगे, इसे ले जाओ। यही मेन जड़ है। ये घोड़ा भी ले जाओ। ये भी वहीं का है। बिग बॉस का हमें कुछ नहीं चाहिए भाई। क्या ही जिंदगी हो रखी है। हमें चाहिए सुकून। प्यार भरी जिंदगी, जैसे हमारी पहले चल रही थी। हमें यह सारी चीजें नहीं चाहिए।'

एल्विश यादव ने कही यह बात

एल्विश यादव ने ट्रॉफी को उठाकर उस पर लिखे टेक्स्ट को पढ़ा, 'बिग बॉस ओटटी 2 विनर।' फिर कहा, 'ऑन रिकॉर्ड तो हूं मैं। मगर ये चाहिए तो इसे अपने घर पर ले जाओ। मुझे इन सब का जिक्र करना भी नहीं है। इतने दिन बाद मैं घर पर आया हूं। थोड़ी सी देर के लिए हूं मैं यहां पर। मेरा काम धंधा बढ़िया चल रहा है। मुझे इन चीजों में पड़ना नहीं है। मुझे अपना पैसा कमाना है। गाड़ी और खड़ी करनी है। मैं तो इन चीजों से बाहर हूं। इसकी दरकार है तो मुझे भाई एक बार मैसेज डाल दो।'

आपको बता दें यह सब तब शुरू हुआ, जब कुछ दिन पहले, एल्विश ने कहा था कि जिसे वो अपना भाई मानता था वो उसके खिलाफ नेगेटिव पीआर कर रहा था। एल्विश के इस बयान के बाद उनके फैंस समझ गए थे कि वो अभिषेक मल्हान के बारे में बात कर रहे हैं और इसके बाद से दोनों के फैंस के बीच कोल्ड वॉर होने लगी।

और पढ़ें..

इस डर की वजह से बदल दी गई कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की 'मेरी क्रिसमस' की रिलीज डेट

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी