शाहरुख खान को गांधी जयंती पर याद आए बापू, ट्रोलर्स ने इस बात पर लगा दी क्लास

Published : Oct 02, 2023, 09:49 PM IST
Dunki Shah Rukh Khan Movie

सार

2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर शाहरुख खान ने भी एक नोट लिखा। किंग खान ने कहा, "महात्मा गांधीजी की शिक्षाएं समय से परे हैं, उन्होंने करुणा, एकता और प्रेम के महत्व को रेखांकित किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) ने 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी ( Mahatma Gandhi ) की जयंती पर उनकी दी गई शिक्षाओं को याद किया है। किंग खान ने कहा कि हमें इस खास दिन पर उनकी विरासत का जश्न मनाना चाहिए।

SRK की मूवी ने दिया स्पेशल मैसेज

पठान' और उसके बाद अब 'जवान' की बंपर सक्सेस के साथ शाहरुख खान ने अपनी सुपरस्टार का तमगा बरकरार रखा है। किंग खान की इन दोनों फिल्मों ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सनी देओल की 'गदर 2' को पीछे छोड़ते हुए जवान मूवी साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी हैं। 'जवान' में देशभक्ति और हमारे देश की बेहतरी के लिए एक खास मैसेज भी था।

शाहरुख खान ने गांधी जयंती पर लिखा स्पेशल नोट

2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर शाहरुख खान ने भी एक नोट लिखा। किंग खान ने कहा, "महात्मा गांधीजी की शिक्षाएं समय से परे हैं, उन्होंने करुणा, एकता और प्रेम के महत्व को रेखांकित किया है। उन्होंने हमें सिखाया कि विपरीत कंडीशन में कभी भी आत्मा और दिल की सच्चाई नहीं खोना चाहिए। आइए उन्हें याद करें और खास मौके पर उनकी विरासत का जश्न मनाएं।" गांधी जयंती।”

यूजर्स ने किंग खान को याद दिलाया शास्त्री जी का जन्मदिन

जहां कई प्रशंसकों ने उनके पोस्ट पर दिल खोलकर गांधी जयंती की शुभकामनाएं भेजीं, वहीं कुछ ने तत्काल यह भी कहा कि आज एक और महान नेता लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है। एक यूजर ने कहा, "आज एक और दिग्गज का जन्मदिन है #लालबहादुरशास्त्री जी। भारत के सबसे महान प्रधानमंत्री🇮🇳❤️🙌"

शाहरुख का वर्क फ्रंट

शाहरुख की 'जवान' ने 'फुकरे 3' और 'द वैक्सीन वॉर' जैसी नई रिलीज के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। उनकी अपकमिंग फिल्म राजकुमार हिरानी की 'डंकी' है, जो क्रिसमस 2023 में रिलीज़ होगी । इस बात की पूरी संभावना है कि यह प्रभास की 'सालार' से कॉम्पीट करेगी!

PREV

Recommended Stories

Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज पर सबसे बड़ा अपडेट, जानें शूटिंग और रिलीज डिटेल
Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार