India’s Best Dancer 3 : समर्पण लामा ने 15 लाख और जीती ट्रॉफी, कोरियोग्राफर को मिली इतनी राशि

Published : Sep 30, 2023, 11:54 PM ISTUpdated : Oct 01, 2023, 12:59 AM IST
India Best Dancer 3

सार

कंटस्टेंट समर्पण लामा को 'फिनाले नंबर 1' में 'टॉप 5 फाइनलिस्ट' के बीच एक टफ फाइट के बाद बेहतरीन जीत मिली है। समर्पण लामा को पुरस्कार राशि में 15 लाख रुपये और  प्रतिष्ठित खिताब मिला, जबकि उनकी कोरियोग्राफर भावना खंडूजा को 5 लाख रुपये मिले हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क । इंडियाज बेस्ट डांसर ( India Best Dancer 3) के विनर का ऐलान कर दिया गया है। शनिवार को ग्रेंड फिनाले का प्रसारण किया गया । पांच कंटस्टेंट के बीच टफ फाइट में समर्पण लामा ने बाजी मारी है। शो के सीज़न 3 की ट्रॉफी उठाने के बाद, समर्पण ने कहा कि उन्हें बहुत रियल महसूस हुआ और वह अपनी जीत से बहुत खुश हैं। यह एक्चुअली में उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा था क्योंकि वह हमेशा दूसरों को शो जीतते हुए देखते थे लेकिन अब उनकी जीत हकीकत बन गई है।

समर्पण लामा की मिला 15 लाख का नगद पुरुस्कार

समर्पण लामा को पुरस्कार राशि में 15 लाख रुपये और भारत के बेस्ट डांसर 3 का प्रतिष्ठित खिताब मिला, जबकि उनकी कोरियोग्राफर भावना खंडूजा को 5 लाख रुपये मिले हैं।

सीज़न की ट्रॉफी जीतने वाले समर्पण लामा ने बताया कि विनर बनने के बाद उन्हें कैसा महसूस हो रहा है। समर्पण ने कहा, “यह सपना लगता है! मैं हमेशा रियलिटी शो देखता था और चाहता था कि किसी दिन मैं ऐसे किसी शो का हिस्सा बनूं। लेकिन जो मैंने कभी नहीं सोचा था, कि मैं डांस रियलिटी शो जीतूंगा।

यह सचमुच मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। अनिकेत चौहान के बाद जब मुझे 'बेहतरीन 13' के लिए चुना गया, तो वह पल मेरे लिए एक विनिंग मोमेंट था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं शो में इतना आगे तक आऊंगा।

समर्पण ने असफलता को बनाया सीढ़ी

समर्पण ने कहा कि इस कॉम्पीटिशन के दौरान मैंने सफलता और असफलता दोनों को महूसस किया है। फेल्यूर भी अहम है, क्योंकि यह आपको बहुत कुछ सिखाती है, और इससे मुझे अपना बेस्ट देने और अधिक प्रयास करने में मदद मिली। आज इसकी वजह से मैं एक बेहतर डांसर बन गया हूं।' शब्दों में यह वर्णन नहीं किया जा सकता कि इंडियाज़ बेस्ट डांसर सीज़न 3 मेरे लिए क्या मायने रखता है; यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा. अंत में, मैं मुझ पर विश्वास करने और मेरा समर्थन करने के लिए ''मेरे लोगों'' को धन्यवाद देना चाहूंगा। मेरी जीत उनकी भी जीत है।”

ये भी पढ़ें- 

किसने की Bigg Boss की अर्चना गौतम और उनके पिता संग दिन दहाड़े मारपीट, Video Viral

PREV

Recommended Stories

Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज पर सबसे बड़ा अपडेट, जानें शूटिंग और रिलीज डिटेल
Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार