सार

साथिया, बंटी और बबली और ओके जानू जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके शाद अली के साथ धोखाधड़ी हो गई है। इस वजह से उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की हिट फिल्‍म 'बंटी और बबली' के डायरेक्‍टर शाद अली मुश्किलों में फंस गए हैं। दरअसल शाद की फिल्म की स्‍क्र‍िप्‍ट चोरी हो गई है और इस वजह से उन्होंने मुंबई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शाद ने अपने दो पुराने कलीग्स के ख‍िलाफ स्‍क्र‍िप्‍ट चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है। वहीं इसकी सुनवाई के बाद, अदालत ने कहा कि वो 12 अक्टूबर को अली की शिकायत पर आदेश पारित कर सकती है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाद ने कोर्ट में अपील की है कि उनके दोनों पूर्व पार्टनर्स के ख‍िलाफ केस दर्ज किया जाए। शाद अली के वकील ने कोर्ट को बताया, 'शाद ने कई साल तक एक स्‍क्र‍िप्‍ट पर मेहनत की। दोनों आरोपी उनके पूर्व पार्टनर हैं, ऐसे में ये स्‍क्र‍िप्‍ट उन्‍हें भी दिखाई गई थी। दोनों आरोपियों ने वादा किया था कि वो स्‍क्र‍िप्‍ट में कुछ बेहतर बदलाव करेंगे। इसके लिए दोनों को 90-90 हजार रुपए भी लिए थे। इसके बाद जब शाद अली ने स्‍क्रिप्‍ट चोरी होने की जानकारी होने पर दोनों से पूछ-ताछ की, तो आरोपियों ने धमकी देनी शुरू कर दी। साथ ही इस मामले को सुलझाने के लिए 5 करोड़ रुपए की डिमांड भी की।' वहीं अली ने यह भी कहा कि उन्हें उन लोगों द्वारा धमकी भी दी गई थी।

कौन हैं शाद अली?

आपको बता दें शाद अली फिल्म मेकर मुजफ्फर अली और पॉलिटिशियन सुहासिनी अली के बेटे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'दिल से' के असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थई। इसके बाद उन्होंने 2002 में विवेक ओबेरॉय और रानी मुखर्जी अभिनीत रोमांटिक ड्रामा साथिया से डायरेक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत की। यह फिल्म हिट रही, फिर इसके बाद उन्होंने 'बंटी और बबली', 'ओके जानू, 'किल डिल' और 'सूरमा' जैसी कई फिल्मों को डायरेक्ट किया।

और पढ़ें..

नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु का हो गया पैचअप? इस वजह से लोग लगा रहे कयास