जानिए 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में क्यों फफक-फफकक रोने लगे अमिताभ बच्चन

Published : Oct 10, 2023, 12:38 PM IST
Amitabh Bachchan

सार

'कौन बनेगा करोड़पति' के 15वें सीजन के मेकर्स ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन अपना बर्थडे मनाते हुए नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' के 15वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। शो में उनके मजेदार अंदाज को लोग खूब पसंद करते हैं। इस बीच अमिताभ बच्चन के 81वें बर्थडे से पहले, उन्हें शो में मौजूद फैंस ने एक स्पेशल सरप्राइज दिया और इसे पाकर बिग बी काफी ज्यादा भावुक हो गए और अपने आंसू रोक नहीं सके।

अमिताभ बच्चन ने कही ये बात

अब शो के मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन रोते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में वो इस बात का जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं कि केबीसी के सेट पर उनका जन्मदिन खास होता है और जब उन्हें इतना प्यार मिलता है, तो वो अक्सर भावुक हो जाते हैं। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन सीट से उठकर अपने लिए टिशू लेते हैं और अपनी भर आई आंखों से आंसू पोछते हैं। इस दौरान वो कहते हैं, ‘और कितना रुलाएंगे आप लोग। बस करें। लोगों को टिशू देता हूं और आज मेरी बारी आ गई। इस स्टेज पर जो हमारा जन्मदिन मनाया जाता है वो सबसे अच्छा होता है।’

 

साल 2000 में हुई थी 'कौन बनेगा करोड़पति' की शुरुआत

अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस अमिताभ बच्चन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं और शो के टेलिकास्ट होने का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें इस शो की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। शो के पहले और दूसरे सीजन को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था, इसके बाद तीसरे सीजन में शाहरुख खान बतौर होस्ट नजर आए थे। हालांकि, चौथे सीजन के बाद से बिग बी ही शो को होस्ट करते आ रहे हैं।

अमिताभ बच्चन का बर्थडे उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता है, और विशेष रूप से इस दिन, फैंस मेगास्टार की एक झलक पाने के लिए उनके जुहू वाले बंगले पर भारी भीड़ में पहुंचते हैं और उनके घर के बाहर आकर खुशी से उनका स्वागत करते हैं। अमिताभ बच्चन हमेशा स्वीकार करते हैं कि वो कुछ भी नहीं हैं, सिर्फ उनके फैंस ने उन्हें स्टार बनाया है।

और पढ़ें..

Shehnaaz Gill के बाद यह एक्ट्रेस हुई हॉस्पिटल में एडमिट, जानिए कैसे बिगड़ी तबीयत

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी