Bigg Boss 17: इन दो फैमिली के बीच हुई मोहल्ले वाली लड़ाई, दर्शकों ने किया इस तरह रिएक्ट

Published : Nov 06, 2023, 07:11 AM ISTUpdated : Nov 06, 2023, 07:19 AM IST
Bigg Boss 17

सार

बिग बॉस ( Bigg Boss 17 ) के नए प्रोमो  में दो फैमिली आपस में उलझ गईं। नॉमिनेशन टास्क  को लेकर विवाद में सबसे पहले विक्की जैन ऐश्वर्या शर्मा से पूछते हैं कि उन्हें नॉमिनेट क्यों किया। इसके बाद दोनों कपल आमने- सामने आ जाते हैं।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 ( Bigg Boss 17) में अब हर दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। ये रियलिटी शो अपने चौथे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है। इस हफ्ते के एक नए प्रोमो में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट के बीच जमकर फाइट हुई है। वहीं दो यूट्यूबर्स, अनुराग डोभाल और सनी आर्य के बीच भी बड़ी लड़ाई दिखाई गई है।

दो फैमिली के बीच मोहल्ले वाली लड़ाई 

बिग बॉस का नया प्रोमो नॉमिनेशन टास्क के बारे में बात करते हुए शुरू होता है। विक्की जैन ऐश्वर्या शर्मा से पूछते हैं कि उन्हें नॉमिनेट क्यों किया। दोनों के बीच इसको लेकरर तीखी बहस हो जाती है । इसके बाद अंकिता लोखंडे और नील भट्ट के बीच भी वाद-विवाद शुरू हो जाता है। प्रोमो में दिखाए गए सीन के मुताबिक अंकिता बिस्तर पर बैठी हुई है, वहीं नील उनकी तरफ गुस्से में आता दिख रहा है। इसके बाद में, जब ऐश्वर्या शर्मा भी गुस्से में विक्की के करीब आती हैं, तो अंकिता और नील उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं और दोनों एक्ट्रेस एक-दूसरे को "चुड़ेल" कहती हैं। दोनों कपल लगभग हाथापाई पर उतारू हो जाते हैं।

 

 

नेटीजन्स ने किया इस तरह रिएक्ट

हालाकि, नेटिज़न्स को इस कपल की लड़ाई में कोर्ई दम नहीं दिखा। एक्स पर शेयर किए गए प्रोमो को देखकर नेटीजन्स ने इस पर जमकर कॉमेंट किए हैं । एक शख्स ने कॉमेन्ट किया, "बहुत ज्यादा ड्रामेटिक लग रहा है।" एक दूसरे ने लिखा, “वाह क्या एक्टिंग है।” तीसरे शख्स ने लिखा था, “Fake fight. Everything is planned.” ।

प्री प्लांड होती है लड़ाई 

पिछले वीकेंड का वार पर सलमान खान ने नील भट्ट और विक्की जैन से सवाल किया था कि क्या उन्होंने शो शुरू होने से पहले एक-दूसरे से बात की थी या एक-दूसरे से मिले थे। वे दोनों फोन पर बात करने के लिए राजी हो गए और अंकिता लोखंडे ने भी इस बात की जानकारी होने की बात कबूली थी । सलमान खान ने उन्हें वॉर्न किया था कि उन्हें शो से बाहर निकाला जा सकता है, लेकिन क्योंकि वे ऑनेस्ट हैं, इसलिए वे यहां बने हुए हैं। इस खुलासे के बाद अब नेटिज़न्स को लगता है कि शो में कपल जानबूझकर झगड़े और ड्रामा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

Bigg Boss 17: तेरी जितनी कमर, उतनी मेरी उमर, खानजादी पर उलझ गए अभिषेक और अरुण

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?