SHOCKING: बिग बॉस 17 के घर में सीक्रेटली इंटीमेट हुए ईशा मालवीय-समर्थ जुरेल, VIRAL VIDEO

Published : Nov 05, 2023, 11:35 AM ISTUpdated : Nov 05, 2023, 04:09 PM IST
Salman Khan Bigg Boss 17

सार

Salman Khan Bigg Boss 17. सलमान खान के शो बिग बॉस 17 के लाइव फीड से ईशा मालविया और समर्थ जुरेल का अनदेखा वीडियो वायरल हो गया और इसमें दोनों को इंटीमेट होता देखा जा सकता है। वीडियो को देख लोग दोनों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में बहुत कुछ देखने और सुनने को मिल रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े और गाली-गलौच सुनने को मिल रही है। वहीं, प्रतिभागी आपस में हाथापाई पर भी उतर आए हैं। इसी बीच एक शॉकिंग खबर भी सुनने को मिल रही है। अब कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर के अंदर सीक्रेटली इंटीमेट भी होते नजर आ रहे हैं। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ईशा मालवीय (Isha Malviya) और समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) रात के अंधेरे में एक बैड पर और एक ही रजाई के अंदर इंटीमेट होते दिख रहे हैं। वीडियो देखने के बाद लोगों दोनों पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।

 

 

ईशा मालवीय-समर्थ जुरेल का इंटीमेट वीडियो

सलमान खान के शो बिग बॉस 17 के प्रतियोगी ईशा मालविया और समर्थ जुरेल शो में इंटीमेट होता देख लोगों ने दोनों पर निशाना साधा। लाइव फीड से वायरल हो रही एक क्लिप में ईशा और समर्थ एक ही बिस्तर पर सोते नजर आ रहे हैं। समर्थ ने ईशा को गले लगाया और किस किया और फिर उसने दोनों के ऊपर चादर खींच ली। इसके बाद जोड़े को चादर के नीचे इंटीमेट होता देखा गया। वीडियो को बिग बॉस फैन पेज बिगबॉसटैक द्वारा शेय किया गया है। इस पर कैप्शन लिखा है- "निब्बा निब्बी बिग बॉस को अब कुछ और ही शो बनाते हुए @BeingSalmanKhan भाई ये आपका पारिवारिक शो है।

ईशा मालविया-समर्थ जुरेल पर कमेंट्स

ईशा मालविया और समर्थ जुरेल का इंटीमेट वीडियो वायरल होते ये चर्चा का विषय बन गया। एक ने ईशा की आलोचना करते हुए लिखा- यह 19 साल की लड़की कितनी बेशर्म हो सकती है। एक अन्य ने लिखा- इतनी इमेज अपनी किसी ने नहीं डैमेज की होगी जितनी ईशा ने खुद की है। एक ने लिखा- यार इनको कहीं और भेजो। एक बोला-बिग बॉस आजकल टेम्पटेशन आइलैंड से प्रभावित है। एक अन्य ने लिखा- ऐसा लगता है जैसे बिग बॉस समय के साथ चलने और मिश्रण में कुछ अगल मसाला जोड़ने की कोशिश कर रहा है। @BeingSalmanKhan भाई, पारिवारिक शो या मसालेदार ड्रामा?

ये भी पढ़ें...

साउथ की इन 8 फिल्मों को देखने करना होगा इंतजार, 1 रिलीज होगी 2 साल बाद

कौन है ये हसीना जिसे शादीशुदा एक्टर से हुआ इश्क, फिर भी रही कुंवारी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?