Hindi

कौन है ये हसीना जिसे शादीशुदा एक्टर से हुआ इश्क, फिर भी रही कुंवारी

Hindi

52 साल की हुई तब्बू

बॉलीवुड की टॉप मोस्ट एक्ट्रेसेस में से एक तब्बू 52 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 1971 में हैदराबाद में हुआ था। उनका असली नाम तब्बसुम फातिमा हाशमी है।

Image credits: instagram
Hindi

इस उम्र में भी कुंवारी है तब्बू

52 साल की उम्र में भी तब्बू कुंवारी है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि अजय देवगन की वजह से वे शादी कर पाई क्योंकि अजय उन्हें किसी लड़के साथ देखना पसंद नहीं करते थे।

Image credits: instagram
Hindi

साउथ एक्टर नागार्जुन से रहा अफेयर

रिपोर्ट्स की मानें तो तब्बू का अफेयर नागार्जुन के साथ रहा है। हालांकि, दोनों ने जब भी अपने रिश्ते को लेकर इंटरव्यू दिया तो इसे दोस्ती ही बताया, अफेयर की बात किसी ने नहीं कही। 

Image credits: instagram
Hindi

14 की उम्र में किया था तब्बू ने डेब्यू

फिल्मी बैकग्राउंड से होने की वजह से तब्बू हमेशा से ही फिल्मों में काम करना चाहती थी। उन्होंने 14 साल की उम्र में देव आनंद की फिल्म हम नौजवां से डेब्यू किया था।

Image credits: instagram
Hindi

तब्बू की पहली थी पहला पहला प्यार

तब्बू ने बतौर एक्ट्रेस 1994 में आई फिल्म पहला पहला प्यार से डेब्यू किया था। फिल्म में उनके हीरो संजय कपूर थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी थी। 

Image credits: instagram
Hindi

अजय देवगन के साथ पहली HIT

1994 में आई विजयपथ में तब्बू ने अजय देवगन संग काम किया। यह फिल्म हिट रही और इंडस्ट्री में तब्बू को पहचाना जाने लगा। इसके बाद उन्होंने विरासत, बॉर्डर, चाची 420 जैसी हिट फिल्में की।

Image credits: instagram
Hindi

अमिताभ बच्चन संग किया रोमांस

तब्बू ने कई किरादारों को जिया है। फिल्म चिनी कम में खुद से 30 साल बड़े अमिताभ बच्चन रंग रोमांस किया। इतना ही नहीं वे फिल्म हैदर में खुद से 10 साल छोटे शाहिद कपूर की मां भी बनी। 

Image credits: instagram
Hindi

तब्बू की इस साल आई तीनों फिल्म FLOP

तब्बू की इस साल 3 फिल्में कुत्ते, भोला और खुफिया आई। हालांकि, तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। 

Image credits: instagram
Hindi

तब्बू की अपकमिंग फिल्में

तब्बू अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म औरों में कहां दम और द क्रू में नजर आएंगी। इन दोनों ही फिल्मों की शूटिंग जारी है।

Image credits: instagram

टाइगर 3 ही नहीं, ये 8 बड़ी सीक्वल भी बड़े पर्दे पर मचाएंगी धमाल

एक चूकऔर चली जाती Khushalii Kumar की जान ! Starfish के लिए उठाया रिस्क

सलमान खान की 'टाइगर 3' पर चली CBFC की कैंची! जानिए क्या-क्या काट दिया?

शाहरुख़ खान की वो 5 फ़िल्में, जो कभी रिलीज नहीं हो पाईं