Bollywood

टाइगर 3 ही नहीं, ये 8 बड़ी सीक्वल भी बड़े पर्दे पर मचाएंगी धमाल

Image credits: Facebook

टाइगर 3

यह 2012 में आई 'एक था टाइगर' और 2017 में रिलीज हुई 'टाइगर जिंदा है' की सीक्वल है, जिसमें सलमान खान लीड हीरो हैं। मनीष शर्मा निर्देशित यह फिल्म 12 नवम्बर को रिलीज होगी।

Image credits: Facebook

वॉर 2

सिद्धार्थ आनंद निर्देशित 'वॉर'(2019) में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ की मुख्य भूमिका थी। ऋतिक रोशन, जूनियर NTR स्टारर दूसरे पार्ट यानी 'वॉर 2' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं। 

Image credits: Facebook

सिंघम अगेन

'सिंघम' (2011) और 'सिंघम रिटर्न्स' (2014) के बाद अब डायरेक्टर रोहित शेट्टी 'सिंघम अगेन' लेकर आ रहे हैं। अजय देवगन स्टारर यह फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी।

Image credits: Facebook

हेरा फेरी 3

साल 2000 में 'हेरा फेरी' और 2006 में 'फिर हेरा फेरी' के बाद अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी 'हेरा फेरी 3' में दिखेगी, जिसे फरहाद सामजी निर्देशित कर रहे हैं।

Image credits: Facebook

जॉली एलएलबी 3

2013 में 'जॉली एलएलबी' और 2017 में 'जॉली एलएलबी 2' के बाद डायरेक्टर सुभाष कपूर अब 'जॉली एलएलबी 3' ला रहे हैं, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मुख्य भूमिका होगी। 

Image credits: Facebook

डॉन 3

शाहरुख़ खान के साथ 'डॉन'(2006), 'डॉन 2' (2011) करने के बाद डायरेक्टर फरहान अख्तर रणवीर सिंह को लेकर 'डॉन 3' बना रहे हैं, जो 2025 में रिलीज होगी।

Image credits: Facebook

भूल भुलैया 3

'भूल भुलैया' (2007) में अक्षय कुमार दिखे। 'भूल भुलैया 2' (2022) में कार्तिक आर्यन दिखे। 'भूल भुलैया 3' में एक बार फिर कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। फिल्म 2024 में पर्दे पर आएगी।

Image credits: Facebook

वेलकम टू द जंगल

2007 में 'वेलकम' और 2015 में 'वेलकम बैक' के बाद 2024 में 'वेलकम टू द जंगल' आएगी। इस फिल्म से अक्षय कुमार फ्रेंचाइजी में वापसी कर रहे हैं।

Image credits: Facebook

स्त्री 2

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'स्त्री' 2018 में ब्लॉकबस्टर रही। 2024 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट 'स्त्री 2' रिलीज होगा। फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक होंगे।

Image credits: Facebook