
Edin Rose Love For Shreyas Iyer: मॉडल-एक्ट्रेस एडिन रोज जो टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 18 में नजर आने के बाद काफी सुर्खियों में रही। एडिन एक बार फिर चर्चा में आ गई है। दरअसल हाल ही में उन्होंने इंडियन क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के लिए अपने प्यार का इजहार किया और उनके प्रति अपने जुनून को लेकर बात की। फिल्मीज्ञान को दिए गए इंटरव्यू में एडिन ने कहा- "मुझे लगता है कि मैं उनके बच्चों की मां हूं, मेरे ख्याल से मैं पहले से ही उनसे शादी कर चुकी हूं।" उन्होंने कहा कि आपको पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखनी होगी। जब आप इतना कुछ सोचोगे तो कहीं न कहीं आपके प्रयासों को यूनिवर्स भी सुनेगा।
इंटरव्यू के दौरान एडिन रोज ने इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर वे कैसा पति चाहती हैं। उन्होंने बताया- "मैं चार चीजें चाहती हूं: लंबा, डार्क, दाढ़ी वाला और मस्कुलर।" इससे यह स्पष्ट होता है कि वे श्रेयस अय्यर में ओर इशारा कर रही है। उन्होंने ये भी कहा कि-"वह हमारे देश का प्रतिनिधित्व भी करते हैं। इसमें नापसंद करने वाली कोई बात ही नहीं है। मेरे पिता की तरह वो भी साउथ इंडियन है।"
ये भी पढ़ें... Shilpa Shetty की वो 8 महाडिजास्ट फिल्में, गलती से देख ली तो चकरा जाएगा माथा
एडिन रोज ने आइडियल मैरिज को लेकर भी बात की। उन्होंने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को अपनी पसंदीदा जोड़ा बताया। एडिन ने कहा- "वे रियल में एक-दूसरे से प्यार करते हैं। वे एक आदर्श जोड़ी हैं, एक अच्छी दिखने वाली जोड़ी। मुझे उम्मीद है कि उनके साथ कभी कुछ बुरा नहीं होगा। वे बहुत खूबसूरत हैं और एक सच्चा उदाहरण हैं। अगर मुझे किसी को बताना हो कि मैं किस तरह की शादी करना चाहती हूं, तो इनका ही उदाहरण दूंगी।" एडिन ने कहा-"मैं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का नाम नहीं लूंगी। मैं किसी अन्य जोड़े का नाम नहीं लूंगी। मुझे दीपिका और रणवीर पसंद हैं और मुझे बॉलीवुड की सभी शादियां पसंद हैं, लेकिन मेरे लिए आदर्श शादी विराट और अनुष्का की है।"
ये भी पढ़ें... बेशुमार दौलत की मालकिन हैं हाउसफुल 5 के इन 7 स्टार की पत्नियां, एक के आगे सब फीकी
एडिन रोज पॉपुलर एक्ट्रेस और मॉडल हैं। वे रियलिटी शो बिग बॉस 18 का हिस्सा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एडिन का जन्म दुबई में हुआ था। उनकी परवरिश भी वहीं हुई। एक्टिंग में उनकी दिलचस्पी थी, तो वे अपना सपना पूरा करने इंडिया आ गईं। करीब तीन साल के संघर्ष के बाद एडिन को साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के साथ काम करने का मौका मिला। एडिन ने फिल्म रावणसुरा में एक आइटम नंबर किया था।