एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर के अंदर घमासान मचा हुआ। कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े कम नहीं हो रहे हैं। इसी बीच देखने मिला कि घर के अंदर अब धोखेबाजी भी शुरू हो गई है। बता दें कि इस वीक ईशा सिंह टाइम गॉड बनाई गई थी और उन्हें नॉमिनेशन टास्क के लिए स्पेशल पॉवर दी गई थी। ईशा ने अपनी पॉवर का फायदा उठाया और ऐसे गेम खेला,जिसे देखकर उनके करीबियों के होश उड़ गए। ईशा ने अपनों से धोखेबाजी करते हुए उन्हें ही एविक्ट होने के लिए नॉमिनेट कर दिया। आइए, देखते हैं आखिर क्या हुआ बिग बॉस 18 के घर में...
आपको बता दें कि बिग बॉस 18 में इस हफ्ते डबल एविक्शन होना था पर वीकेंड का वॉर में बिग बॉस ने पूरा खेल पलटकर रख दिया। शो में पहुंचे कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी ने ये बताकर खलबली मचा कि इस हफ्ते घर से किसी का भी एविक्शन नहीं होगा। ये सुनते ही कंटेस्टेंट्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं, इस वीक ईशा सिंह टाइम गॉड बनी हैं और उनको नॉमिनेशन टॉस्क में एक स्पेशल पॉवर भी दिया गया है। इस वीक घरवालों को एक-दूसरे को नॉमिनेट करने के लिए बिग बॉस ने एक अलग टॉस्क आयोजित किया, जिसके तहत एक्टिविटी रूम को हॉरर थीम से डेकोरेट किया गया था।
बिग बॉस 18 में इस वीक नॉमिनेशन टॉस्क में घरवालों के निशाने पर सबसे ज्यादा करणवीर मेहरा रहे। इतना ही नहीं जिस एडन रोज को करणवीर ने टाइम गॉड बनाने के लिए एडी चोटी का जोर लगा दिया था। उसी ने करणवीर को इस हफ्ते नॉमिनेट के लिए कर दिया है। वहीं, ईशा सिंह को तीन कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन से सेफ करने का मौका मिला था। उन्होंने विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और यामिनी का नाम लिया। वहीं, अपनी खास शिल्पा शिरोडकर को धोखा देते हुए नॉमिनेट कर दिया। करणवीर और शिल्पा के अलावा इस बार दिग्विजय सिंह राठी, सारा खान, कशिश कपूर, चुम दरांग नॉमिनेट हुए हैं। बिग बॉस 18 के अंदर की खबर मानें तो इस बार सारा और चुम के एविक्ट होने के सबसे ज्यादा चांस हैं।
ये भी पढ़ें...
नहीं होता वो भयानक हादसा तो कुछ और होता अमिताभ बच्चन की Coolie का क्लाइमैक्स
एडवांस बुकिंग में Pushpa 2 ने मचाया तांडव, तोड़ डाला पठान-KGF2 रिकॉर्ड