Bigg Boss 19 के अभिषेक बजाज Ex पत्नी के आरोपों पर भड़के, बोले- नहीं सोचा था ऐसा लिखना पड़ेगा

Published : Oct 05, 2025, 10:38 PM IST
Abhishek Bajaj, अभिषेक बजाज, Akanksha Jindal,

सार

अभिषेक बजाज ने अपनी पूर्व पत्नी आकांक्षा जिंदल के धोखा देने और कई महिलाओं के साथ संबंध रखने के आरोपों पर सोशल मीडिया पर खुलकर जवाब दिया है। बिग बॉस 19 में दिख रहे अभिषेक ने इसे अपनी छवि को नुकसान पहुंचाने वाला बताया।  

Bigg Boss 19 Fame Abhishek Bajaj Controversy: 'बिग बॉस 19' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रहे एक्टर अभिषेक बजाज ने पूर्व पत्नी आकांक्षा जिंदल के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में आकांक्षा ने एक इंटरव्यू में ना सिर्फ अपने तलाक पर बात की, बल्कि बजाज पर आरोप लगाया है कि उनके कई महिलाओं के साथ संबंध रहे हैं। उनके मुताबिक़, इसी के चलते उनका तलाक हुआ। अब अभिषेक बजाज ने विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है और इस बात पर अफ़सोस जताया है कि उन्हें ना चाहकर भी ऐसा लिखना पड़ा।

अभिषेक बजाज का पूर्व पत्नी आकांक्षा जिंदल को जवाब

अभिषेक बजाज ने लिखा है, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा कुछ लिखना पड़ेगा। लेकिन जैसा कि मेरी टीम ने सलाह दी कि अपनी सुरक्षा और मानसिक शांति के लिए यह जरूरी है। खासकर तब, जबकि मैं 'बिग बॉस' के घर में हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे वर्तमान में मेरा अतीत घसीटा जाएगा। सालों की शांति और अलगाव के बाद एक फेम डिगर को देखा, जिसे मैंने कभी पूरे दिल से प्यार किया था। अब उसका पल भर के फेम के लिए मेरी छवि और प्रतिष्ठा को धूमिल करते देखना बहुत दर्दनाक है।"

यह भी पढ़ें : 'क्या फ़ालतूगिरी है...', गौहर खान का जेठ आवेज़ दरबार संग डांस वीडियो देख क्या बोले लोग?

अभिषेक बजाज ने आगे लिखा है, "अपनी जिंदगी के अंधेरे भरे दौर से उबरने, ठीक होने और अपनी शर्तों पर अपना करियर फिर से बनाने के लिए मुझे बेहद साहस और ताकत की जरूरत पड़ी। मैंने हर कदम ईमानदारी और कड़ी मेहनत से उठाया। इस पर इतने घटिया और अपमानजनक तरीके से सवाल उठाना या हमला करना दिल तोड़ने वाला और बेहद नाइंसाफी भरा है।"

अभिषेक बजाज ने जनता और मीडिया से की खास अपील

'बिग बॉस 19' कंटेस्टेंट ने अपने बयान में पब्लिक और मीडिया को भी संबोधित किया और लिखा, "मैं हाथ जोड़कर मीडिया और व्यूअर्स से कहना चाहता हूं कि प्लीज इस तरह के निराधार प्रयासों को जगह या महत्व ना दें, जिनका मकसद किसी की गरिमा को नष्ट करना हो। आइए हम न्यूज के रूप में ऐसी निगेटिविटी को प्रोत्साहित ना करें। खासकर तब जबकि जवाब देने के लिए मैं बाहरी दुनिया में मौजूद नहीं हूं। आप सभी के प्यार और सपोर्ट की बदौलत मैं मजबूती से खड़ा हूं। यही यकीन मेरे लिए सबकुछ है।"

आकांक्षा जिंदल ने अपने बयान में क्या कहा था?

आकांक्षा जिंदल ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा था, "उसके (अभिषेक बजाज) कई महिलाओं के साथ संबंध थे। इंडस्ट्री के कई लोगों ने मुझे उसका असली चेहरा दिखाया।" आकांक्षा के मुताबिक़, इसी खुलासे के बाद उन्होंने बजाज से तलाक लेने का फैसला लिया।

FAQs

क्या शादीशुदा हैं ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज?

जी हां, अभिषेक बजाज की शादी हो चुकी है। हालांकि, उनका तलाक भी हो गया है। उनकी पूर्व पत्नी का नाम आकांक्षा जिंदल है। 

अभिषेक बजाज असल में क्या करते हैं?

अभिषेक बजाज एक्टर हैं। उन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर 2’ और ‘बबली बाउंसर’ जैसी फिल्मों में काम किया है। 

क्या अभिषेक बजाज पहले भी किसी रियलिटी शो में दिखाई दिए हैं?

नहीं। ‘बिग बॉस 19’ अभिषेक बजाज का पहला रियलिटी शो है। हालांकि, टीवी पर उन्होंने 'परवरिश : कुछ खट्टी कुछ मीठी', 'संतोषी मां', 'दिल देके देखो' और जुबली टॉकीज' जैसे फिक्शन शोज में दिख चुके हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज पर सबसे बड़ा अपडेट, जानें शूटिंग और रिलीज डिटेल
Bigg Boss 19 Success Bash Inside PHOTOS: सलमान खान का स्वैग तो कंटेस्टेंट्स का ग्लैमरस अवतार