'अनुपमा' जैसे सीरियल्स में नज़र आए टीवी एक्टर गौरव खन्ना 'बिग बॉस 19' के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट है। पहले दिन से लेकर अब तक वे 14 हफ्ते बिता चुके हैं। उनकी हर हफ्ते की फीस लगभग 17.5 लाख रुपए है। वे अभी तक 2.45 करोड़ रुपए कमा चुके हैं। फिनाले होने तक यह रकम बढ़कर 2.62 से ज्यादा हो जाएगी।
अगर आप इस लिस्ट को देखें तो मालती और प्रणीत को छोड़कर बाकी 4 कंटेस्टेंट प्राइज मनी से भी ज्यादा रकम कमा चुके हैं। खासकर अमाल मलिक ने जहां प्राइज मनी से दोगुने से ज्यादा तो वहीं गौरव खन्ना ने लगभग 5 गुना रकम शो से कमा ली है। बता दें कि 'बिग बॉस 19' की प्राइज मनी लगभग 50 लाख रुपए है।