सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 19 अपने फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है। फिनाले होने में महज हफ्तभर बाकी है और इसी बीच शो से जुड़ी एक जोरदार खबर सामने आई है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट के नाम लीक हो गए हैं।
सलमान खान का शो बिग बॉस 19 का फिनाले होने वाला है। फिनाले से पहले ही शो में कई तमाशे देखने को मिल रहे हैं। शनिवार को हुए वीकेंड का वार काफी जोरदार रहा है। होस्ट सलमान काफी गुस्से में नजर आए।
27
सलमान खान का किसपर फूटा गुस्सा
शनिवार को बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में सलमान खान काफी गुस्से में दिखे। सबसे ज्यादा गुस्सा उन्होंने अशनूर कौर पर निकाला। दरअसल, टिकट टू फिनाले टास्क में अशनूर के तान्या मित्तल पर गलत तरीके से हमला कर दिया था।
जैसा कि सभी जानते है कि बिग बॉस 19 का फिनाले होने वाला है। इसी बीच मीडिया में चल रिपोर्ट्स की मानें तो शो के 6 फाइनलिस्ट की लिस्ट लीक हो गई है। फिलहाल घर में 7 सदस्य बचे हैं।
47
बिग बॉस 19 के टॉप 6 में कौन-कौन
बिग बॉस 19 के टॉप 6 फाइनलिस्ट की बात करें तो इसमें गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, प्रणित मोरे और मालती चाहर के नाम शामिल है। हालांकि, घर में अभी शहबाज बदेशा भी है, पर बताया जा रहा है कि रविवार को होने वाले वीकेंड का वार में उन्हें बाहर का रास्त दिखा दिया जाएगा।
57
बिग बॉस 19 टॉप 6 सदस्यों में नंबर 1 पर कौन
खबरों की मानें तो बिग बॉस 19 की जो 6 फाइनलिस्ट की लिस्ट सामने आई है, उसमें फरहाना भट्ट फिलहाल टॉप पर चल है, जिसे देखकर कईयों को झटका लगा। दूसरे नंबर पर गौरव खन्ना है। तीसरे और चौथे नंबर पर अमाल मलिक और तान्या मित्तल है। पांचवें और छठे नंबर पर प्रणित मोरे और मालती चाहर है।
67
गौरव खन्ना पहले फाइनलिस्ट
बिग बॉस 19 में हुए टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान गौरव खन्ना ने जीत हासिल की थी और वे इस सीजन के पहले फाइनलिस्ट बने। शो में वे इस वक्त सबसे सुरक्षित कंटेस्टेंट हैं।
77
कब है बिग बॉस 19 का फिनाले
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले की बात करें तो ये 7 दिसंबर यानी आने वाले रविवार को होगा। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने फिनाले की तैयारियां शुरू कर दी है। फिनाले में सभी कंटेस्टेंट्स शानदार परफॉर्मेंस देंगे और इसके लिए उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है।