'बिग बॉस 19' में अशनूर कौर का खेल ख़त्म हो गया है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो होस्ट सलमान खान ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है। इसकी वजह तान्या मित्तल पर उनके द्वारा किया गया हमला है। जानिए 'बिग बॉस 19' से अशनूर कौर ने कितनी कमाई की?
अशनूर कौर टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें 'सुमन इंदौरी' जैसे शोज के लिए जाना जाता है। उन्होंने 'बिग बॉस 19' में पहले दिन ही बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली थी। वे इस घर में लगभग 14 हफ्ते रहीं। नॉमिनेशन के बाद उनके फैन्स भर-भर कर वोट देकर आखिरी समय तक उन्हें बचाते रहे।
25
'बिग बॉस 19' से क्यों निकाली गईं अशनूर कौर?
हाल ही में 'बिग बॉस' के घर में टिकट टू फिनाले टास्क हुआ था। जब सभी लोग लोग यह टास्क कर रहे थे, तब तान्या मित्तल ने अशनूर को फिनाले के टिकट की रेस से बाहर करा दिया था। गुस्से में अशनूर ने तान्या पर लकड़ी के उस प्लैंक से हमला कर दिया था, जो वे टास्क के लिए इस्तेमाल कर रही थीं। बताया जा रहा है कि किसी पर हमला करना बिग बॉस के नियमों के खिलाफ है और इसी की सजा के तहत अशनूर को बाहर का रास्ता दिखाया गया।
आधिकारिक तौर पर जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन रिपोर्ट्स ये संकेत देती हैं कि अशनूर 'बिग बॉस 19' के लिए मोटी रकम चार्ज कर रही थीं। कथिततौर पर इस शो के लिए उनकी फीस 6 लाख रुपए प्रति एपिसोड थी।
45
अशनूर कौर ने 'बिग बॉस 19' से कितनी कमाई की?
चूंकि अशनूर की हर हफ्ते की फीस 6 लाख रुपए बताई जा रही है और वे 'बिग बॉस'के घर में 14 हफ्ते रहीं। इस हिसाब से देखें तो उन्होंने इस रियलिटी शो से लगभग 84 लाख रुपए की कमाई की है।
बात नेट वर्थ की करें तो अशनूर कौर के पास लगभग 7 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई जाती है। उनकी कमाई मुख्य रूप से टीवी शोज से होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वे टीवी पर फिक्शन शो करने के लिए लगभग 40 हजार रुपए प्रति एपिसोड चार्ज करती हैं। अशनूर मॉडलिंग असाइनमेंट्स और सोशल मीडिया से भी कमाई करती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 10.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।