बिग बॉस 19 के घर में काफी गदर मचा हुआ है। फिनाले में पहुंचने के लिए कंटेस्टेंट्स सारी हदें पार कर रहे हैं। पहले तो सदस्य वापस में लड़ने-झगड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे, लेकिन अब तो लात भी मारने लगे हैं। शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सामने आया है।
सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 में अब तक का सबसे बड़ा बवाल मचा है। शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मालती चाहर और फरहाना भट्ट के बीच ऐसा कुछ हुआ, जिसे देखकर लोगों को झटका लगा।
27
फरहाना भट्ट ने की मालती चाहर की बुराई
बिग बॉस 19 के प्रोमो देख सकते हैं कि फरहाना भट्ट, शहबाज बडेशा को दिखाती हैं कि टेबल पर कैसे मालती चाहर यूज किए हुए टिशू छोड़कर चली गई। ये सुनते ही मालती अपने रंग में आ जाती है।
प्रोमो में आगे देख सकते हैं कि मालती, फरहाना से कहती हैं कि वो टेबल से पैर हटा ले उसे सामान उठाना है। हालांकि, फरहाना अपना पैर टेबल पर रख देती और मालती गुस्से में आकर लात मार देती है। मालती को लात मारते देख शहबाज और गौरव उन्हें ऐसा करने से मना करते हैं।
47
फहराना भट्ट ने दी धमकी
मालती की हरकत के बाद फरहाना उन्हें धमकी देते हुए कहती है कि वे उन्हें ऐसी लात मारेंगी कि वो घर से बाहर हो जाएंगी। इसके बाद दोनों में जमकर बहसबाजी होती है। फैन्स भी इस प्रोमो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
57
बिग बॉस 19 में कितने कंटेस्टेंट्स बचे
बिग बॉस 19 का फिनाले नजदीक है और फिलहाल घर के अंदर 8 कटेस्टेंट्स बचे हैं। इनमें मालती चाहर, शहबाज बदेशा, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, अमाल मलिक और गौरव खन्ना हैं।
67
बिग बॉस 19 टॉप 5
बिग बॉस का फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है। घर में बचे 8 सदस्यों में से अभी 3 और एलिमिनेट होने बाकी है। बताया जा रहा है कि इस वीकेंड का वार में शहबाज बदेशा या मालती चाहर में से कोई एक घर से बेघर हो सकता है। टॉप 5 की बात करें तो इसमें गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अशनूर कौर, फरहाना भट्ट और अमाल मलिक हो सकते हैं।
77
कब शुरू हुआ था बिग बॉस 19
सलमान खान के शो बिग बॉस का सीजन 19 का इसी साल 24 अगस्त को प्रीमियर हुआ था। घर में करीब 16 सदस्यों की एंट्री हुई थी। इसमें सबसे पहले नगमा और नतालिया को एलिमिनेट किया गया था।