वो TV हसीना, जो BF से पिटी फिर भी टूट कर की मोहब्बत, जब हद पार हुई तो उठाया भयानक कदम

Published : Nov 27, 2025, 07:00 AM IST

पॉपुलर सीरियल उतरन में इच्छा का किरदार निभाकर फेमस हुई टीना दत्ता 34 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 27 नवंबर 1991 को कोलकाता में हुआ था। टीना ने टीवी शोज के अलावा फिल्मों में भी काम किया है। आइए, जानते हैं उनका पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में…

PREV
17
34 साल की हुई टीवी की इच्छा

टीवी की इच्छा के नाम से फेमस टीना दत्ता 34 साल की हो गई हैं। टीना ने यूं तो कई सीरियलों में काम किया, लेकिन उन्हें असल पहचान शो उतरन से मिली। 

27
टीना दत्ता की पर्सनल लाइफ

टीना दत्ता प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी फेमस रही। उनका एक ब्वॉयफ्रेंड था, जिसके नाम का खुलासा उन्होंने कभी नहीं किया। हालांकि, वे एक एब्यूसिव रिलेशनशिप में थी, जिसका अहसास उन्हें काफी बाद में हुआ। 

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 को मिला पहला फाइनलिस्ट, अब घर में बचे हैं इतने कंटेस्टेंट्स

37
ब्वॉयफ्रेंड करता था टीना दत्ता से मारपीट

टीना दत्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका ब्वॉयफ्रेंड उनके साथ अक्सर मारपीट करता था। हालांकि, वे उसे बहुत करती थी इसलिए उसकी मारपीट लंबे समय तक सहन करती रही। उन्होंने अपनी रिलेशनशिप को बचाने के लिए बहुत कुछ किया। 

47
ऐसे टूटा था टीना दत्ता का रिश्ता

टीना दत्ता ने इंटरव्यू में बताया था- ‘मैं उसके साथ हर हाल में रहना चाहती थी। लेकिन पानी सिर के ऊपर से तब निकल गया जब वो मुझे मेरे दोस्तों के सामने पीटने लगा। फिर मैंने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया’।

57
टीना दत्ता ने किया था 5 साल की उम्र में

टीना दत्ता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 5 साल की उम्र में की थी। वे सीरियल सिस्टर निवेदिता में नजर आईं थीं। ये सीरियल 1994 में टेलीकास्ट हुआ था।

67
टीना दत्ता ने किया फिल्मों में काम

टीना महज 16 साल की उम्र में ऐश्वर्या रॉय के साथ बंगाली फिल्म चोखेर बाली(2003) में काम किया था। फिर वे सैफ अली खान और विद्या बालन की फिल्म परिणीता (2005) में नजर आईं थीं। टीना को बंगाली फिल्म चिरोडिनी तुमि जे अमार(2008) में भी काम करने का मौका मिला था।

77
टीना दत्ता के टीवी सीरियल

टीना दत्ता ने खेला, दुर्गा, कोई आने को है, उतरन,कमरफल दाता शनि, डायन, हम रहे ना रहे हम जैसे सीरियलों में काम किया। वे रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 7 और बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट्स भी रही।

ये भी पढ़ें... Laughter Chefs 3 के 14 कंटेस्टेंट्स में किसके पास कितनी दौलत, सबसे अमीर कौन?

Read more Photos on

Recommended Stories