बिग बॉस 19 फिनाले के करीब पहुंच रहा है। बता दें कि घर में 8 सदस्य बचे हैं और इनके बीच इन दिनों काफी घमासान देखने को मिल रहा है। इसी बीच बिग बॉस द्वारा घरवालों के साथ टिकट टू फिनाले का टॉस्क खेला गया। इनमें से किसे फिनाले का टिकट मिला आइए, जानते हैं…
सलमान खान का टीवी का विवादित शो बिग बॉस 19 फिनाले के करीब पहुंच गया है। घर में अब 8 सदस्य बचे है और इनके बीच भी भयानक तरीके से लड़ाई झगड़े हो रहे हैं। इसी बीच बिग बॉस ने टिकट टू फिनाले टास्क का आयोजन किया।
26
टिकट टू फिनाले टास्क
बिग बॉस 19 में टिकट टू फिनाले टास्क हुआ। सभी घरवालों को एसेम्बली रूम में बुलाया गया और पूछा गया कि क्या वो वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट्स मालती चाहर और शहबाज को इस रेस में देखना चाहते हैं या नहीं। इसके बाद सभी ने अपनी-अपनी राय दी। इसके बाद टास्क हुआ।
बिग बॉस के गार्डन एरिया में फायर ओशन सेटअप लगाया गया और दो लावा रेस ट्रैक बनाए गए। कंटेस्टेंट्स को अपने डायरेक्ट कॉम्पटीटर से तेज रेस करके ट्रैक क्रॉस करना था, ताकि वे फिनाले में अपनी जगह बना पाए। इस टास्क में 4 रेस हुईं, जिसमें 4 सदस्य जीते और 4 पीछे रह गए।
46
कौन पहुंचा टिकट टू फिनाले में
टिकट टू फिनाले टास्क में अशनूर कौर, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना और फहराना भट्ट ने जीत दर्ज की और इन चारों को टिकट टू फिनाले का टिकट मिला।
56
बिग बॉस 19 में कोई कैप्टन नहीं
बिग बॉस 19 में अभी तक शहबाज बदेशा कैप्टन थे। उनका कार्यकाल खत्म हो गया और अब घर में कोई भी कैप्टन नहीं है। इतना ही नहीं एलिमिनेशन के लिए इस बार पूरा घर नॉमिनेट हो गया है।
66
बिग बॉस 19 का फिनाले
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है। इस, ग्रैंड फिनाले में सभी सदस्य परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इसी के साथ इस सीजन का विनर भी मिल जाएगा।