फिनाले नजदीक आने के साथ-साथ बिग बॉस 19 के घर में एक फिर घमासान शुरू हो गया है। शो से जुड़ा एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें फरहाना भट्ट- मालती चाहर में जबरदस्त टकराव देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि कुनिका सदानंद एविक्ट हो गई हैं।
सलामन खान का टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 के घर से एक के बाद एक सदस्यों की संख्या कम होती जा रही है। बीते वीक तक घर में 9 सदस्य थे, लेकिन रविवार को हुए वीकेंड का वार में होस्ट ने कुनिका सदानंद को बाहर का रास्ता दिखाया। उनके जाने के बाद घर में अब 8 सदस्य बचे हैं। इसी बीच मेकर्स से शो के अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें फरहाना भट्ट-मालती चाहर आपस में भिड़ती नजर आ रही हैं। दोनों की लड़ाई देखकर घरवालों की अजीब लगा। इस प्रोमो पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
बिग बॉस 19 का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो
मेकर्स ने बिग बॉस 19 से जुड़ा एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो कुछ मिनट पहले ही जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम शेयर किया है। इसे पोस्ट कर कैप्शन लिखा- हाइजीन के टॉपिक पर घर में हुआ झगड़ा, मालती और फरहाना के बीच। इसमें देख सकते हैं कि मालती किचन में काम कर रही है और शहबाज से बातें कर रही हैं। वो कहती हैं- मैं वॉशरूम में ब्रश कर रही थी, तीन टीशू पेपर गिरे हुए थे। फिर फहराना आई अंदर गई पर टीशू पड़ा ही हुआ था। इतने में फरहाना आ जाती है और मालती से कहती हैं- तुमने टीशू देखे थे वॉशरूम में। मालती कहती है- हां मैंने देखे, मैं टीशू गिन रही थी और सोच रही थी कि ये कौन कर सकता है। मैंने चेक किया 4 टीशू थे। मालती की बातें सुनने के बाद फरहाना भड़क जाती है और कहती है- तुम्हारा दिमाग घूम गया है, तुम मेरे ही पीछे पड़ी हो तो हर चीज तुम मेरे ही सिर पर डाल दोगी। फरहाना, मालती को ताना मारते हुए कहती है- पता है तेरे एक ही हफ्ता बचा है। फिर दोनों में जबरदस्त बहस होती है। मालती, फरहाना को गंदी औरत कहती हैं तो फहराना कहती है- दफा हो यहां से। इस प्रोमो पर फैन्स दनादन कमेंट्स कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 में पहली बार ऐसा बवाल! मालती चाहर ने जड़ा तान्या मित्तल को थप्पड़?
बिग बॉस 19 का लेटेस्ट प्रोमो देख क्या बोले लोग
बिग बॉस 19 का प्रोमो देखकर मिल्टन नाम के यूजर ने लिखा- मालती वक्त के साथ और ज्यादा तेज होती जा रही है। दीप बाजवा नाम के यूजर ने लिखा- ये दोनों घटिया है मालती बाल्टी या फरहाना बहाना, दोनों लड़ाई का बहाना देखती हैं, बिग बॉस की घटिया सदस्य। आलम खान नाम के यूजर ने लिखा- मालती समझ रही है कि दीपक ने समझा दिया तो अब एक्टिव होगी या शो जीत जाएगी। बंदिता नाम की यूजर ने लिखा- हर कोई फरहाना से बहुत जलता है। वे दर्शकों को बस झूठी कहानी सुनाकर ये दिखाना चाहते थे कि वो इतनी नकारात्मक है। अपूर्वा नाम की यूजर ने लिखा- फरहाना का नाम हो चुका है, इसलिए सब उसे बदनाम करने में लगे हैं। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: किस लिए अमाल मलिक पर भड़के सलमान खान, गुस्से में खोली एक-एक पोल
