बिग बॉस 19 का नया नॉमिनेशन टास्क चर्चा में है, जिसमें मालती चाहर ने तान्या मित्तल को थप्पड़ मारा। इससे घर में हंगामा मच गया है। पिछले हफ्ते कुनिका सदानंद का घर से बेघर होना शो में नया मोड़ लाया है। बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होगा।

कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही यह और रोचक होता जा रहा है। साथ ही इसमें विवाद भी जुड़ते जा रहे हैं। पिछले हफ्ते जहां कुनिका सदानंद मालती चाहर को लेस्बियन कहकर लोगों के निशाने पर रही थीं। तो इस हफ्ते मालती चाहर खुद कॉन्ट्रोवर्सी में घिर गई हैं। वजह है तान्या मित्तल को उनका थप्पड़ मारना। अब यह थप्पड़ उन्होंने सीरियसली मारा या फिर मजाक में वो तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा। लेकिन प्रोमो में इसे शामिल किया गया है और यह सब हुआ नॉमिनेशन टास्क के दौरान।

मालती चाहर ने तान्या मित्तल को थप्पड़ क्यों मारा?

'बिग बॉस 19' का नया प्रोम सामने आया है, जो इस हफ्ते के नॉमिनेशन के बारे में है। बिग बॉस ने इस बार टास्क दिया है कि जो भी कंटेस्टेंट किसी को नॉमिनेट करना चाहता है, वह उसके चेहरे पर स्टैम्प लगाएगा। इसके बाद सभी कंटेस्टेंट बारी-बारी से आते हैं और जिसको नॉमिनेट करना चाहते हैं, उसके चेहरे पर स्टैम्प लगाकर इसकी वजह भी बताते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रणीत मोरे अमाल मलिक को, शहबाज़ बदेशा तान्या मित्तल को, अमाल मलिक गौरव खन्ना को और तान्या मित्तल मालती चाहर को नॉमिनेट करती हैं। लेकिन जैसे ही तान्या मालती के चेहरे पर स्टैम्प लगाती हैं, वे उन्हें पलटकर थप्पड़ मार देती हैं। यह देखकर घरवाले हैरान रह जाते हैं। अमाल मलिक को तो इसमें बदतमीज तक कहते सुना गया।

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल के पास कितनी दौलत, Top 7 कंटेस्टेंट में से 4 से हैं अमीर!

‘बिग बॉस 19’ के नए प्रोमो पर आए ऐसे रिएक्शन

जियो हॉटस्टार रियलिटी नाम के X पेज से 'बिग बॉस 19' का प्रोमो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है, "वापस आया नॉमिनेशन का प्रेशर और घरवाले लग गए एक-दूसरे को टारगेट करने में। देखते हैं कौन होगा नॉमिनेट।" प्रोमो देखने के बाद लोग मजे ले रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से लगता है।" एक यूजर का कमेंट है, "तान्या ने पहले ही बोल दिया था फरहाना को कि मैं लास्ट वीक लडूंगी मालती से और उसने स्टार्ट कर दिया है।" एक यूजर ने पूछा है, "बदतमीज किसको बोला अमाल ने तान्या को या मालती को?"

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 करते तान्या मित्तल को मिला पहला शो, बनेंगी एकता कपूर की हीरोइन!

कुनिका सदानंद हुईं घर से बेघर

इससे पहले वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान कुनिका सदानंद को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। दरअसल, घर से बेघर होने के लिए पिछले हफ्ते शहबाज़ बदेशा को छोड़कर बाकी सभी कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, मालती चाहर, प्रणीत मोरे, अशनूर कौर फरहाना भट्ट और कुनिका सदानंद नॉमिनेट थे। कुनिका को सबसे कम वोट मिले और वे घर से बेघर हो गईं। अब देखना यह है कि फिनाले से ठीक एक हफ्ते पहले किस पर इविक्शन की गाज गिरती है। शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होगा।