बिग बॉस 19 को लेकर उत्सुकता अब और ज्यादा बढ़ रही है। दरअसल, शो का फिनाले पास आ रहा है और दर्शक जानना चाहते हैं कि आखिरी इस सीजन की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी। इसी बीच इस वीक का वोटिंग ट्रेंड सामने आ गया है। जानते हैं कौन टॉप पर और कौन बॉटम में है।
सलमान खान का शो बिग बॉस 19 का फिनाले काफी करीब है। ऐसे में घर में बचे कंटेस्टेंट्स के बीच टॉप 5 में पहुंचने की होड़ लगी है। हर कोई खुद को बेहतर साबित करने के लिए दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
27
बिग बॉस 19 वोटिंग ट्रेंड
बिग बॉस 19 का करंट वोटिंग ट्रेंड सामने आया है। इससे बता चल रहा है कि कौन इस वक्त टॉप पोजीशन पर है और कौन सदस्य बॉटम में हैं। वैसे बता दें कि वेटिंग के हिसाब से 3 सदस्य ऐसे हैं, जो बॉटम में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घर में बचे 8 सदस्यों में से टॉप 3 में गौरव खन्ना, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट का नाम है। वहीं, बॉटम 3 की बात करें तो इसमें मालती चाहर, तान्या मित्तल और शहबाज बदेशा है।
47
कौन हो सकता है बिग बॉस 19 से आउट
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार नजदीक है। वोटिंग ट्रेंड पर नजर डाले तो इस वीक शहबाज बदेशा या फिर मालती चाहर के एलिमिनेट होने की संभावना सबसे ज्यादा नजर आ रही है।
57
गौरव खन्ना पहले बिग बॉस 19 फाइनलिस्ट
बिग बॉस 19 को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल चुका है और वो है गौरव खन्ना। इतना ही गौरव इस वक्त घर के कैप्टन भी है। बता दें कि वे इस सीजन के आखिरी कैप्टन है, क्योंकि अब फिनाले होने वाला है।
67
बिग बॉस 19 में बचे 8 सदस्य
बिग बॉस 19 में फिलहाल 8 सदस्य बचे हैं। इनमें अशनूर कौर, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा, गौरव खन्ना और मालती चाहर हैं।
77
कब है बिग बॉस 19 का फिनाले
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर को होने की खबर हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि ग्रैंड फिनाले में सभी कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी परफॉर्मेंस देंगे।