धर्मेंद्र का निधन बॉलीवुड और उनके चाहने वालों के लिए बड़ा सदमा है। सलमान खान ने 'बिग बॉस 19' में उन्हें याद कर भावुक होकर कहा कि वे काश वे इस हफ्ते वीकेंड का वार ना करते। लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र का 24 नवम्बर 2025 को मुंबई में निधन हुआ।
बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र के निधन ने उन्हें चाहने वाले हर शख्स को तोड़कर रख दिया है। खासकर उन लोगों का हाल बेहद खराब है, जो धरम जी के बेहद करीब थे। इनमें सुपरस्टार सलमान खान भी हैं। धर्मेंद्र उन्हें अपना बेटा मानते थे। सलमान धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार से लेकर प्रेयर मीट तक हर मौके पर देओल फैमिली के साथ खड़े दिखाई दिए। एक बार फिर वे उस वक्त बॉलीवुड के असली ही-मैन को याद कर इमोशनल हो गए, जब 'बिग बॉस 19' का वीकेंड का वार एपिसोड कर रहे थे। सलमान की मानें तो वे इस हफ्ते का वीकेंड का वार एपिसोड करना ही नहीं चाहते थे।
धर्मेंद्र को याद कर क्या बोले सलमान खान?
सलमान खान ने शनिवार रात 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान धर्मेंद्र को याद करते हुए कहा, "देश को एक बहुत ही बड़ा झटका लगा है। फैंस को बहुत ही बड़ा झटका लगा है। इंडस्ट्री को बड़ा लॉस और सदमा पहुंचा है। मुझे लगता है कि आप समझ रहे हैं कि किनकी बात कर रहा हूं। खैर, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। काश कि ये हफ्ते का वीकेंड का वार मैं नहीं कर रहा होता।"
यह भी पढ़ें : Dharmendra की ये 3 फ़िल्में होंगी मौत के बाद रिलीज, दो अगले महीने ही आ रहीं
धर्मेंद्र का निधन कब और कैसे हुआ?
लगभग 300 से ज्यादा फिल्मों में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ गए धर्मेंद्र का निधन 24 नवम्बर 2025 को मुंबई में जुहू स्थित उनके घर पर ही हुआ। वे उम्र संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे। 89 साल के धर्मेंद्र को नवम्बर की शुरुआत में सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 10 नवम्बर को उन्हें वेंटिलेटर लगाया गया था और 11 नवम्बर को मीडिया में उनकी मौत की झूठी खबर फ़ैल गई थी। बताया जाता है कि धर्मेंद्र दो दिन तक वेंटिलेटर पर रहे और 12 नवम्बर की सुबह देओल फैमिली आनन-फानन में उन्हें डिस्चार्ज कराकर घर ले गई। जिंदगी के आखिरी 12 दिन तक घर में धरमजी का इलाज चलता रहा, जहां ICU वार्ड जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।
यह भी पढ़ें : Dharmendra ने इन 13 फिल्मों में किया था डबल रोल, 2 एक ही साल में आईं, एक में निभाए 3 किरदार
