Bigg Boss 19 में सबसे बेकार कंटेस्टेंट कौन, क्यों सोशल मीडिया पर उड़ रही धज्जियां?

Published : Sep 12, 2025, 04:24 PM IST
bigg boss 19 contestant nehal chudasma troll

सार

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में जहां कंटेंस्टेंट्स वापस में लड़ने-झगड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, वहीं, घर के अंदर नौटंकी भी देखने को मिल रही है। एक सदस्य सबसे ज्यादा ड्रामा कर रहा हैं और इसी वजह से सोशल मीडिया पर उसे खूब ट्रोल किया जा रहा है।

टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 19, जिसके लिए लाखों दर्शक क्रेजी रहते हैं, उसी में अब जमकर पंगेबाजी और जबरदस्त आपसी झगड़ने देखने को मिल रहे हैं। बीते ऐपिसोड में यानी गुरुवार को कैप्टेंसी टॉस्क में खूब गदर देखने को मिला। बसीर अली, अभिषेक बजाज और आवेज दरबार में जमकर कहासुनी हुई, साथ ही तीनों हाथापाई पर भी उतर आए थे। वहीं, इसी दौरान एक सदस्य ने इतनी ज्यादा नौटंकी की कि उसे सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा खूब लताड़ा जा रहा है। ये सदस्य हैं नेहल चुडासमा। आइए, जानते हैं आखिर क्या हुआ था।

क्या हुआ बिग बॉस 19 में टास्क के दौरान

बिग बॉस 19 में टास्क के दौरान कंटेस्टेंट अमाल मलिक पर नेहल चुडासमा ने 'गलत तरीके' से छूने और मारपीट का आरोप लगाया, फिर फूट-फूटकर रोने लगीं। अमाल ने उनसे माफी भी मांगी और घरवालों को सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ नहीं किया है। दरअसल, हुआ यूं कि घर में नए कैप्टन के लिए टास्क आयोजित किया गया था। घरवालों को दो टीम रेड और ब्लू में बांटा गया था। टास्क में ब्लैक बोर्ड पर दूसरी टीम को लिखना था और विरोधी टीम को उसे मिटाना था। इसी टास्क के दौरान नेहल ब्लैक बोर्ड पर लिख रही थीं और अमाल मिटा रहे थे। नेहल ने उनसे कहा कि उनका हाथ कहीं और जा रहा है। ये सुनते ही अमाल दूर हट गए, लेकिन नेहल ने इसे बड़ा मुद्दा दिया। अब वे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर गई हैं। उनपर वुमन कार्ड खेलने का आरोप लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 में कौन चूस रहा घरवालों का खून, जानें किसे मिला सबसे फेक मेंबर का टैग?

सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई नेहल चुडासमा को फटकार

हिमी नाम की यूजर ने लिखा- मेरी राय में #NehalChudasama बिग बॉस के इतिहास की सबसे खराब महिला प्रतियोगी हैं। राधा सिंह नाम की यूजर ने लिखा- सबसे ज्यादा इरीटेटिंग कंटेस्टेंट #NehalChudasama. कल अमाल मलिक एकदम सही थे। एक यूजर ने लिखा- नेहल ही विक्टिम, सहानुभूति लेना चाहती है, महिला कार्ड खेलने वाली असली महिला है। आशीष नाम के यूजर ने लिखा- नेहल चुडासमा को बिग बॉस से निकालो, बहुत इरीटेटिंग और बेशर्म लड़की है। एक यूजर ने लिखा- भाई ने तो कुछ भी नहीं किया, लेकिन #NehalChudasama रोने लगी। अमाल पर बदतमीजी का आरोप लगाने लगी। उसकी कोई गलती नहीं थी, फिर भी उसने माफी मांगी। राधा सिंह नाम की यूजर ने लिखा- अमाल मलिक का टच गलत, बसीर अली का टच कम्फर्ट, दोनों ही नेहल के दोस्त हैं तो वुमन कार्ड क्यों खेल रही। इसी तरह अन्य यूजर्स ने भी नेहल को लताड़ा।

ये भी पढ़ें... तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने पूरे किए 4500 एपिसोड, टीवी की दुनिया में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

कौन है नेहल चुडासमा?

नेहल चुडासमा एक मॉडल, फिटनेस ट्रेनर और ब्यूटी क्वीन हैं। उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत थी। वे कई बड़े ब्यूटी शो और ब्यूटी पेजेंट का हिस्सा रही हैं। उन्होंने 2018 में फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीता था। वे कई वेब सीरीज और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वे द हॉलीडे, तू जख्मी है, बड़ी हीरोइन बनती है, जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

The 50: कन्फर्म हुए 3 कंटेस्टेंट, ऐसा होगा शो का फॉर्मेट-कब होगा शुरू? जानें
Bigg Boss 19 के बाद सलमान खान से नहीं मिलीं फरहाना भट्ट, बोलीं- हमारी बात तक नहीं हुई