तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने पूरे किए 4500 एपिसोड, टीवी की दुनिया में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Published : Sep 12, 2025, 02:26 PM IST
taarak mehta ka ooltah chashmah completes 4500 episode

सार

मोस्ट पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने बताया कि शो ने 4500 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर जश्न भी मनाया गया, जिसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं। 

टीवी की दुनिया पर पिछले 17 साल से राज कर रहा मोस्ट फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने अपने 4500 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस शो ने ना केवल सबसे ज्यादा एपिसोड पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया है बल्कि ये सालों से परिवार को एक साथ लाने वाली संस्कृति को मजबूत कर रहा है। शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने इस मौके पर पूरी टीम के साथ जश्न मनाया और कुछ फोटोज भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए। इन फोटोज में देखने मिल रहा है कि सभी मिलकर केक काट रहे हैं और बहुत खुश हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की फैमिली के लिए यादगार पल

इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा परिवार ने उन लोगों को सम्मानित किया, जो शुरुआत से ही इस शो का हिस्सा रहे हैं। राइटर, तकनीशियन, सेट डिजाइनर और प्रोडक्शन स्टाफ सभी इस जश्न में शामिल हुए। असित कुमार मोदी ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर लिखा- एक बीज से शुरू हुआ सपना आज हजारों मुस्कुराहटों का बागीचा बन चुका है। पहले दिन से जुड़े साथियों, हमारी मेहनती टीम और पर्दे के पीछे के सभी साथियों का दिल से आभार। आप दर्शकों के बिना ये सफर अधूरा था, आपका प्यार ही हमारी ताकत है। आगे भी हंसी, खुशी और सकारात्मकता का ये सफर यूं ही चलता रहेगा। हंसते रहिए, देखते रहिए @taarakmehtakaooltahchashmahnfp.

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 में कौन चूस रहा घरवालों का खून, जानें किसे मिला सबसे फेक मेंबर का टैग?

 

 

4500 हैप्पीसोड्स पूरे करना सौभाग्य की बात है- असित मोदी

प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने इस खुशी के मौके पर कहा- "4500 हैप्पीसोड्स पूरे करना एक आशीर्वाद और सौभाग्य की बात है। शो ने हाल ही में अपने 18वें साल में प्रवेश किया है, जिसने घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और आज भी विभिन्न पीढ़ियों के दर्शकों तक पहुंच रहा है। ये केवल हमारी सफलता नहीं है, ये हर उस व्यक्ति की कड़ी मेहनत का परिणाम है जो शुरू से ही इस जर्नी का हिस्सा रहे हैं। आज हमने उनके साथ जश्न मनाया क्योंकि वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा की नींव हैं। मैं अपने कलाकारों, क्रू और खासकर अपने दर्शकों का तहे दिल से आभारी हूं। ये उनका प्यार और समर्थन है, जिसने हमें यहां तक ​​पहुंचाया है।"

ये भी पढ़ें... TRP लिस्ट में फिर चला अनुपमा का जादू, जानें कैसा रहा बाकी 5 शोज का हाल

कब शुरू हुआ था तारक मेहता का उल्टा चश्मा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक इंडियन सिटकॉम और कॉमेडी शो है, जो चित्रलेखा पत्रिका के लिए तारक मेहता के वीकली कॉलम "दुनिया ने उंधा चश्मा" पर बेस्ड है। असित कुमार मोदी द्वारा निर्मित ये भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाले टेलीविजन धारावाहिकों में से एक है। इसका प्रीमियर 28 जुलाई 2008 को सोनी सब पर हुआ था और ये ओटीटी सोनी लिव पर भी उपलब्ध है। इसमें दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता, अमित भट्ट, सचिन श्रॉफ, मंदार चंदवाडकर, सोनालिका जोशी, श्याम पाठक, सुनयना फोजदार आदि लीड रोल प्ले कर रहे हैं।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू