
सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 19 के मेकर्स दर्शकों में उत्साह बढ़ाते के लिए इससे जुड़े कुछ प्रोमो वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इसी बीच कुछ नए प्रोमोज सामने आए हैं, जिसमें कंटेस्टेंट्स कैप्टेंसी टास्क खेलते नजर आ रहे हैं। साथ ही वे बिग बॉस द्वारा पूछे गए सवालों के सवाल भी दे रहे हैं। सामने आया प्रोमो से पता चल रहा है कि घरवालों का सबसे ज्यादा खून कौन चूस रहा है और फेक कंटेस्टेंट कौन है। बता दें कि शुक्रवार के एपिसोड में भी काफी कुछ देखने को मिलने वाला है।
बिग बॉस 19 में पिछले कुछ दिनों से कैप्टेंसी टास्क चल रहा है। गुरुवार को हुए टास्क में बसीर अली और अभिषेक बजाज में जमकर झगड़ा हुआ और बात हाथापाई तक पहुंच गई थी। टास्क के दौरान दोनों ने एक-दूसरे की जमकर धज्जियां उड़ाई। दोनों गाली-गलौच करने में भी पीछे नहीं रहे। हालांकि, बाद में दोनों को ही डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, इसमें भी प्रतिभागी कैप्टेंसी टास्क करते नजर आ रहे हैं। इसमें देखने मिल रहा है कि जब बिग बॉस पूछते हैं कि फेक सदस्य कौन हैं तो तान्या मित्तल जवाब देती है कि घर में नेहल है। फिर बिग बॉस पूछते हैं कि अनहाइजेनिक सदस्य कौन तो मृदुल तिवारी जवाब देते है शाहबाज बदेशा, गर्मी में नहाया तक नहीं है। फिर वो पूछते हैं एनर्जी वैम्पायर कौन है तो नीलम गिरी जवाब देती हैं कुनिका मैडम, सब्जी कटवा-कटवा के, बर्तन धुलवा-धुलवा कर खून चूसती हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: हाथापाई-धक्का मुक्की में बदला कैप्टेंसी टास्क, इन 3 में हुआ भयानक झगड़ा
बिग बॉस 19 से जुड़ा एक और प्रोमो सामने आया है, जिसमें शहबाज बदेशा बिग बॉस से गुजारिश करते नजर आ रहे हैं कि वे बस सिर्फ 6 सदस्यों को घर में रखे क्योंकि बाकी किसी काम के नहीं है। वे कहते हैं टॉप 6 सदस्यों को घर में रखे और बाकियों को निकाल दें। ये कुछ नहीं करते हैं बस खा-पीकर सो जाते हैं। हम जो 6 हैं, वो इस घर के लिए सबसे फिट हैं। कोई भी टास्क करा लो, कुछ भी करा लो, हम करते हैं, हम पावरफुल हैं। हमारे पास राइटर है, परफॉर्मर है, डांसर है, खाना बनाने वाले और हमारे पास इंडिया के सबसे बड़े एक्टर हैं। हमें किसी की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें... Sony Liv Web Series: 10 वेब सीरीज की घोषणा, महारानी-अनदेखी के आएंगे सीजन 4