आवेज दरबार ने नगमा से प्यार में की दगाबाजी? 'बिग बॉस 19' में चौंकाने वाला सच आया सामने

Published : Sep 12, 2025, 01:29 PM IST
Nagma Mirajkar Awez Darbar

सार

Bigg Boss 19 में अमाल मलिक और बसीर अली ने अवेज दरबार पर नगमा मिराजकर को धोखा देने का आरोप लगाया। घर में इस मुद्दे को लेकर बहस और हंगामा हुआ, जिससे नगमा भावुक भी हो गईं।

'बिग बॉस 19' में इस समय खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। दरअसल इस समय शो में कैप्टेंसी का टास्क चल रहा है, जिसमें खूब लड़ाई-झगड़ा हुआ। इस दौरान सिंगर अमाल मलिक और एक्टर बसीर अली, जिन्हें बसीर बॉब के नाम से भी जाना जाता है, ने अवेज दरबार के खिलाफ चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने दावा किया कि आवेज ने इंस्टाग्राम पर कई लड़कियों को डीएम किए और अपनी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर को धोखा दिया।

क्या आवेज दरबार ने दिया नगमा को धोखा?

यह बातचीत तब शुरू हुई जब बसीर को अमाल और जीशान कादरी से यह कहते हुए सुना गया कि बाहरी दुनिया में, अवेज को हमेशा अपने आस-पास दो लड़कियों की जरूरत होती है। उन्होंने कहा, 'यह बात तब शुरू हुई, जब आवेज ने कहा कि इसे दो-दो तीन-तीन लड़कियां चाहिए। तब मैं आ गया जिम के पास, जिम के पास से मैंने बोला, के बाहर तू अपनी गर्लफ्रेंड रख के कितनों को साथ लेकर घूमता है। मुझे तो किस्से पूरे सब पता है, बोलूं तुझे तू किसको गोद में लेता के आया है तब वो हिल गया।'

इसके अलावा, अमाल ने बसीर की बात से सहमति जताते हुए दावा किया कि उनके और अवेज के लगभग 15-16 कॉमन फ्रेंड हैं। उन्होंने बताया कि अवेज लगभग 10 सालों से नगमा के साथ एक सीरियस रिलेशनशिप में थे और उन्होंने बिग बॉस के घर में उन्हें प्रपोज भी किया था। फिर भी वो लगातार लड़कियों को डीएम करते रहते हैं। अमाल ने कहा, 'किसी को हर्ट नहीं करना है, पर हर दिन किसी न किसी को, डीएम पर चालू है।'

ये भी पढ़ें..

Love In Vietnam Review: प्यार की ऐसी कहानी, जो कराती है रोमांस से रहस्य तक का सफ़र

Kishkindhapuri Review: एक्शन-थ्रिलर के साथ हॉरर का तड़का, रोंगटे खड़े करने वाला क्लाइमैक्स

क्या है पूरा मामला?

यह तब हुआ जब एक टास्क के दौरान बसीर और अवेज के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान बसीर ने अवेज का असली चेहरा उजागर करने की धमकी दी, और लड़कियों को भेजे जाने वाले उनके कथित डीएम की ओर इशारा किया। उन्होंने आगे दावा किया कि उन्हें अवेज की पर्सनल लाइफ के बारे में सारी कहानियां पता हैं। इसके जवाब में, अवेज ने बसीर पर लड़कियों के साथ फेक रोमांटिक एंगल बनाने का आरोप लगाया। टास्क के बाद, बसीर द्वारा अवेज की सच्चाई का खुलासा करने की बात सुनकर नगमा भावुक हो गईं। इस पर अवेज ने उन्हें ऐसी फालतू बातों पर ध्यान न देने के लिए कहा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू